कटिहार : बरारी कार्यपालक पदाधिकारी ने सात कर्मचारी को किया विरमित

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट




कटिहार जिलान्तर्गत नगर पंचायत बरारी में कार्यपालक पदाधिकारी ने सात कर्मचारी को कार्य से विरमित किया . कार्यालय नगर पंचायत बरारी के प्रत्रांक - 549 दिनांक -11.11 .2024 निर्गत कार्यालय आदेश पत्र में कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया हैं कि दिनांक-6 .11.2024 को शाम चार साढ़े चार बजे के करीब अधोहस्ताक्षरी के साथ मुख्य पार्षद बबीता कुमारी नगर पंचायत बरारी एवं उनके पुत्र द्वारा गाली गलौज , मारपीट , शारीरिक प्रताड़ना एवं जान से मारने की धमकी दिया गया. नगर पंचायत बरारी के कर्मी जो घटना के समय उपस्थित थे किसी भी प्रकार का अधोहस्ताक्षरी को सहयोग नही किये . जिनमें श्रवण कुमार चौधरी-आईटी (वाह्य सेवा) श्रवण कुमार चौधरी , सत्यम गोलू- आईटी (वाह्य सेवा) , मो० सहाबुद्दीन आलम - कमप्यूटर ऑपरेटर ( वाह्य सेवा ) , बदरुदीन आलम- कंप्यूटर ऑपरेटर ( वाह्य सेवा ) , रीना कुमारी- कंप्यूटर ऑपरेटर ( वाह्य सेवा ) , गौरव कुमार- कंप्यूटर ऑपरेटर ( वाह्य सेवा ) , अंकित कुमार- आदेशपाल ( वाह्य सेवा ) पद उक्त सभी कर्मी को जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार निदेशित किया जाता हैं कि अधोहस्ताक्षरी को सहयोग नही करने के कारण दिनांक -11 .11.2024 से अपने कार्य से विरमित किये जाते हैं . यह आदेश तत्तकाल प्रभाव से लागू होगा . विरमित कर्मी आदेश पत्र की प्रतिलिपि - थानाध्यक्ष बरारी , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी कटिहार , आरक्षी अधीक्षक कटिहार , . जिला पदाधिकारी कटिहार एवं प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग पटना बिहार को सूचनार्थ प्रेषित किया गया हैं .

  

Related Articles

Post a comment