

कटिहार : दिवंगत पत्रकार बीमल कुमार को बरारी विधानसभा पत्रकार संघ ने दी श्रद्धांजलि,
- by Raushan Pratyek Media
- 21-Aug-2023
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंडन्तर्गत अररिया के पत्रकार दिवंगत बीमल कुमार को बरारी विधानसभा पत्रकार संघ ने शहीद भगत सिंह चौक पर शोकसभा का आयोजन किया गया. दिवंगत पत्रकार के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. पत्रकार संघ के हरजीत सिंह,सुमन शर्मा, भूपेन्द्र नारायण सिंह,डी के मिश्रा,हरिओम पोद्वार, चितरंजन झा,प्रवीण आनंद,अंशु सिंह, कुंदन कुमार, अजय सिंह, राणा सिंह,जीतेन्द्र जयसवाल,धीरज चोधरी,आदर्श ,नरेश चौधरी,दिलफराज,शाहीद, सुमन कुमार, आशुतोष तिवारी,मनीष तिवारी,अमीत कुमार,प्रवीण आनंद सहित संघ के सदस्यों ने बिहार सरकार से कलम के सिपाही की हो रही हत्या पर संज्ञान लेने को कहा. जिला पार्षद गुणसागर पासवान ने जिला प्रशासन से पत्रकार की सुरक्षा को लेकर व्यवस्था की अपील की. दिवगंत पत्रकार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.

Post a comment