कटिहार : भोला साह ने लोचपा की सदस्य लेकर पार्टी में भर दी जान।


कटिहार जिला के मनसाही प्रखंड क्षेत्र के चितौड़िया निवासी भोला साह को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)के पार्टी में पंचायती राज के प्रकोष्ठ के जिला प्रधान महा सचिव के पद पर पार्टा के जिला अध्यक्ष ने 25 अक्टूबर को नियुक्त किया गया. बता दें कि भोला साह मनसाही के विभिन्न जाति एवं धर्म के लोगों को अपना बहुमूल्य सहयोग सह समय देकर समाज को आगे बढ़ाने में विभिन्न तरह के कार्य किए हैं. वह लगातार पिछले 15 वर्षों से मनसाही के लोगों के दिलों पर राज करते चले आ रहे हैं.इतना ही नहीं हर वर्ष या दूसरे वर्ष में 25 से 50 गरीब परिवार के लड़कियों का विवाह अपने खर्चे पर धूमधाम से करते चले आ रहे हैं.इस दौरान भोला साह ने कहा कि वहीं 2025 के फरवरी माह में भी सामूहिक विवाह का आयोजन कराया जाएगा भोला साह इससे पूर्व किसी पार्टी में सम्मिलित नहीं हुआ हुए थे. मगर पार्टी में ना रहते हुए भी लोगों की हर संभव मदद के लिए आगे बढ़कर आते रहे है मगर लोग जनशक्ति पार्टी के जिला प्रधान महासचिव बनाए जाने पर वह काफी उत्साह है. एवं पार्टी को भी आगे बढ़ाने में वह हर संभव कार्य रहेंग.

  

Related Articles

Post a comment