कटिहार : काढागोला बस स्टेण्ड से जोगवनी , किशनगंज, फारबिसगंज , अररिया के लिए खुला करती थी बसें

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट




कटिहार जिला के बरारी प्रखंड का काढागोला बस स्टेण्ड पूरनिया जिला का प्राचीन पंजीकृत बस स्टेण्ड रहा हैं . कभी काढागोला से पंजाब मेल बस पूर्णिया मधुबनी के लिए , जेकेसिंह बस , सूर्यलोक बस , दिलवारा सिंह बस , तूफान मेल बस जो जलालगढ़ , अररिया , फारबीस गंज , किशनगंज आदि के लिए सुबह चार बजे से बसे  खुला , करती थी . लोगों को उस वक्त आवागमन की काफी सुविधा बस द्वारा एक दिन में काम करके वापस भी आ जाते थे . लोग नेपाल तक जाकर उस वक्त सस्ते कपड़ों की खरीददारी करते थे . वही जरलाही के दहियार दही लेकर बहंग में काढ़ागोला से बस की सवारी कर पूर्णिया शहर में बेचकर घर तीन बजे पहुंच जाते थे . अब ऐसी व्यवस्था नही है . गंगा दार्जलिंग सड़क जो एक मात्र काढागोला गंगा से पूर्णिया होकर दार्जलिंग तक सड़क थी . सिंगल सड़क के बावजूद जो बसों की व्यवस्था थी वह आज देखने को नही मिलती है . आज काढागोला में बस स्टेण्ड पंजीकृत है लेकिन कभी इसका निर्माण कार्य नही हुआ .  जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार बना हुआ हैं .

  

Related Articles

Post a comment