

वार्ड सदस्य सह समाजसेवी शत्रुधन मेहता के असामयिक निधन पर शोक की लहर
- by Raushan Pratyek Media
- 04-Jan-2024
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार : वार्ड सदस्य सह समाजसेवी शत्रुधन मेहता के असामयिक निधन पर शोक कीलहर,एमपी,एमएलए,एमएलसी,मुखिया ने दी श्रद्धांजलि ,काढ़ागोला गंगा तट पर किया गया अंतिम संस्कार
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत लक्ष्मीपुर पंचायत के वार्ड - 16 के सदस्य , पूर्व समिति सदस्या मीना देवी के पति बड़ी भैंसदीरा निवासी समाजसेवी शत्रुधन मेहता की असामयिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. दिवंगत शत्रुधन के अंतिम दर्शन को लोग उमड़ पड़े. सांसद दुलालचन्द्र गोस्वामी, विधान पार्षद असोक कुमार अग्रवाल,विधायक विजय सिंह, पूर्व विधायक विभाषचन्द्र चौधरी, मुखिया रेखा देवी, प्रतिनिधि राजीव कुमार ने श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा कि हरदिल अजीज शत्रुधन जी नेक दिल इंसान थे. इनका असमय जाना काफी दुःखद ह्रै. पत्नी एवं बच्चों को दुःख की घड़ी में ढाढस बंधाया. वार्ड सदस्य शत्रुधन का काढ़ागोला गंगा तट पर अंतिम संस्कार किया गया. ज्येष्ठ पुत्र ने पिता को मखाग्नि दी. पंचतत्व में विलीन हुए . मौके पर एमएलसी प्रतिनिधि राजीव भारती, प्रवीण मेहता, पवन सिंह सहित पंचायत के सभी प्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे.

Post a comment