कटिहार : शिक्षक संजीव गुप्ता की सेवानिवृति पर भावपूर्ण दी विदाई

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट


कटिहार जिला के बरारी नगर पंचायत अन्तर्गत आदर्श मध्य विद्यालय गुरुबाजार के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक संजीव गुप्ता बबलू की सेवा निवृति पर प्रधानाध्यापक राजकुमार रविदास की अध्यक्षता में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया . एचएम राजकुमार ने विद्यालय परिवार की ओर से सेवानिवृत शिक्षक संजीव को अंगवस्त्र देकर उनके द्वारा विद्यालय में दिये गये शिक्षा , खेल एवं व्यवस्था पर भूरी भूरी प्रशंसा की . मुख्य पार्षद बबीता ने कहा कि ऐसे शिक्षक की विदाई करना मुश्किल भरा हैं . हमें मार्ग दर्शन देते रहे . बीईओ ने बताया कि शिक्षा के मंदिर में शिक्षकों की भूमिका को संजीव जी ने कर्तव्य के साथ निभाया हैं आगे भी जुड़े रहें मेरी कामना हैं . शिक्षिका ऊषा जयसवाल ने बताया कि विद्यालय को परिवार की तरह बच्चों की पढ़ाई एव निगरानी ऐसी होती थी कि सभी के बीच अपनी छाप छोड़ दिया . अपनी सेवा निवृति पर संजीव गुप्ता ने बताया कि मेरी प्रारंभिक शिक्षा आदर्श मध्य विद्यालय से हुई . वर्ष 2007 में इसी विद्यालय में नियोजित शिक्षक के रूप में पदस्थापित हुआ . 17 वर्ष दो माह अठारह दिन सेवा देकर सेवानिवृत हुआ . सभी का साथ एवं स्नेह मिला . शिक्षक शिक्षिका ने फूला माला एवं उपहार देकर सम्मानित करते हुए विदाई दी . सेवानिवृति कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी असोक कुमार झा, मुख्य पार्षद बबीता यादव , वार्ड पार्षद  राधिका देवी,एचएम ओपी गुप्ता , पूर्व उप प्रमुख राजीव भारती , आशुतोष चौधरी , दिलीप यादव ,  शिक्षक सफीकूल हक , अंजली कुमारी , अमृता कुमारी , हजरत अलि , मो० मिनहाज , पूनम कुमारी , मनोरमा कुमारी , नौशाद अंसारी , राधा कुमारी , अरुणा कुमारी , कुमारी रुमा , प्रतिमा कुमारी , सुयेशा कुमारी , चन्द्र प्रकाश भारती , सरदार मान सिंह , डबलू गुप्ता आदि शरीक हुए .

  

Related Articles

Post a comment