

कटिहार : अवधनगर में कार्तिम पूजा को लेकर दिखा उत्साह
- by Raushan Pratyek Media
- 27-Nov-2023
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के कार्तिक पूर्णिमा को लेकर नगर पंचायत बरारी के अवध नगर स्थित कार्तिक स्थान मे पूजा अर्चना को लेकर श्रद्वालूओ की भारी भीड़ उमड़ी रही। बड़ी संख्या मे लोगो ने गंगा स्नान कर पूजा अर्चना किया। बताते चले कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कार्तिक मास मे अवध नगर के वार्ड संख्या पांच मे भगवान कार्तिक सहित गणेश, माता लक्ष्मी, सरस्वती, पार्वती व भगवान शिव का प्रतिमा स्थापित कर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना की जा रही है। इसको लेकर पुरे अवध नगरी भक्ति के रंग मे रंगा हुआ है। जिसके सफल आयोजन मे सेवानिवृत शिक्षक सह अवधनगर निवासी श्रीकिशोर सिंह, मनोज कुमार सिंह, कमलेश सिंह, संजय कुमार सिंह, वीरेन्द कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह, जीतेन्द नारायण सिंह, भूपेन्द्र सिंह, समरेन्र्द सिंह, आदि सहित क्षत्रिय समाज के लोग अहम भूमिका निभा रहे है। पुरोहित दिनेश पंडित ने बताया कि 11 दिवसीय इस पूजोनोत्सव का समापन सोमवार शंध्या प्रतिमा विसर्जन के साथ होगा।

Post a comment