

कटिहार : पूर्व डिप्टी सीएम ने दुर्गा पूजा मेले का किया उद्घाटन।
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Oct-2023
- Views
कटिहार / मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले के मनसाही हफलागंज में दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित होने वाले मेले का पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने रविवार को फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने आयोजन समिति के अध्यक्ष मुखिया मुकेश कुमार सहित तमाम कार्यकर्ताओं को दुर्गा पूजा मेला को भव्य रूप से आयोजन कराए जाने को लेकर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हफलागंज संस्कृत एवं धार्मिक आयोजनों का मुख्य केंद्र रहा है. आए दिन यहां विभिन्न तरह के पूजा उत्सव में मेले का आयोजन करना अपने आप में अनूठा है. इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्यों के अलावे स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व डिप्टी सीएम का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने शिव मंदिर चौक पर जल्द ही एक सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की। इस अवसर पर भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार दास, नरेश यादव,अरविंद पोद्दार, सुनील साह, अमित दास, संजय कुमार, लक्ष्मी साह, राजेश वर्णवाल, सोनू यादव, विजय कुमार आदि भी उपस्थित थे.

Post a comment