

कटिहार : गंगा महाआरती एवं पूजन कर स्वच्छ विरल गंगा की परिकल्पना की कामना जय गंगा मईया के जयघोष से किया
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Sep-2023
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिलान्तर्गत बरारी प्रखंड के एतिहासिक गंगा घाट काढ़ागोला में गंगा समग्र के तत्वावधान में सावन के पूर्णिमा के पावन अवसर पर गंगा को विरल बनाने जागरूकता के लिए गंगा पूजन एवं गंगा आरती का बाबा रामकुमार चौबे द्वारा किया गया. बताते चलें कि गंगा समग्र गंगा व उनकी सहायक नदियों पर कार्य करने वाली संगठन है,जो लगातार गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाए रखने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम चलती आ रही है. काढ़ागोला घाट पर लगातार स्वच्छता एवं जागरूकता कार्यक्रम लगातार जारी है. स्वच्छता अभियान के साथ साथ जागरूकता के लिए प्रत्येक माह के अंत में गंगा पूजन एवं गंगा आरती का कार्यक्रम किया जाता है.गंगा समग्र के जिला सहसंयोजक नवीन चौधरी ने बताया कि गंगा समग्र 2012 से लगातार गंगा एवं उनकी सहायता नदियों को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए लगातार कार्यक्रम करती आ रही है. प्रत्येक माह एक यजमान को इस पूजन में आमंत्रित किया जाता है.इस बार मुन्ना चौधरी सपरिवार इस पूजन आरती के मुख्य यजमान बनें. गंगा समग्र के प्रखंड संयोजक मनोज साह ने बताया कि काढ़ागोला घाट एक ऐतिहासिक घाट है लेकिन कालांतर में कटाव एवं जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण से यहाँ की महत्ता घट गई थी लेकिन गंगा समग्र के कार्यकर्ताओं के लगातार प्रयास से यह पुनः अपनी पुरानी पहचान को पुनर्स्थापित कर रही है. कार्यक्रम में जिला सहसंयोजक नवीन चौधरी, प्रखंड संयोजक मनोज साह, आरती प्रमुख जीवछ गुप्ता, पुरोहित प्रमुख रामकुमार चौबे, जिला मीडिया प्रमुख मनोज गुप्ता,मुन्ना चौधरी, गायत्री देवी,रूदल मंडल, महाराणा मंडल,वकील पासवान, मनोज ड्राइवर,अनिल राय,छोटू साह, चंदन मंडल, गौतम मंडल, दिवाकर मंडल, जगदीश पंडित,दिलीप सहनी,नवीन साह, विभास मंडल इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a comment