कटिहार : नगर पंचायत बरारी में साढ़े चौदह लाख से दो योजना का शिलान्यास मुख्य पार्षद ने नारियल चढ़ाकर किया.

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिला के बरारी नगर पंचायत  के सिवाना में नाला एवं बरारी बस्ती में  सामुदायिक शौचालय  निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्य पार्षद बवीता यादव ने फीता काटकर नारियल चढ़ाकर  किया. तालियों की गड़गड़ाहट से ग्रामीणों ने स्वागत किया.मुख्य पार्षद बवीता यादव ने बताया कि 15 वीं वित्त योजनान्तर्गत बरारी बस्ती वार्ड दो में वार्ड पार्षद अनिता देवी के क्षेत्र में बूथ के निकट सामुदायिक शौचालय  7,2O,1OO की प्राक्कलित राशि से कार्य एवं सिवाना गाँव वार्ड  ग्यारह में मुख्य सड़क किनारे रामदेव महतो के घर से रामशकल महतो एवं केवल महतो व मनोज महतो के घर तक नाला निर्माण  -7,48,36O प्राक्कलित राशि से वार्ड पार्षद पार्वती देवी के क्षेत्र में कार्य का शिलान्यास किया गया. उन्होंने बताया कि नगर पंचायत अन्तर्गत जल जमाव, शौचालय, सड़क, स्ट्रीट लाईट,स्वच्छता का पूरा ख्याल रखते विकास को गति प्रदान करना मेरी प्राथमिकता में है. नगर पंचायत बोड के साथ विकास को बढ़ाना ह्रै. साढ़े चौदह लाख की योजना का शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्यपार्षद प्रतिनिधि नीरज कश्यप उर्फ हिटलर यादव,  उपमुख्य पार्षद अमन कुमार,वार्ड पार्षद दीपक कुमार प्रदीप,अनिता देवी प्रतिनिधि जीतेन्द्र यादव, वार्ड पार्षद पार्वती देवी ( पति राजकुमार राय), वार्ड पार्षद प्रतिनिधि आशिकि मंडल,आजाद अंसारी,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि हरिबोल शर्मा, मोहन चौव्हान,राजेश, जयंत,रविश सहित ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

  

Related Articles

Post a comment