कटिहार : प्रखंड के गुरूमेला पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम में योजना की दी जानकारी, कई आवेदन पड़े

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट


कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत कटाव पीड़ीत विस्थापित व भूमिहीन परिवार से पटा पंचायत गुरूमेला में  डीएम के निदेश पर  प्रखंड के गुरूमेला पंचायत भवन परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम बीडीओ पूरण साह की अध्यक्षता में आयोजित की गई. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड पंचायतराज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी माधवेन्द्र कुमार ने किया. जनसंवाद कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीण पंचायत वासी की उपस्थिति में कई विभागों के योजना एवं उसके क्रियान्यवयन पर विस्तार से चर्चा की गई. कार्यक्रम के माध्यम से बताया गया कि मनरेगा योजना, कृषि, आवास, राशन कार्ड,आपूर्ति, स्वास्थ्य, बाल विकास, विद्युत विभाग ,अंचल राजस्व, नामांतरण,स्वच्छता सहित सरकार द्वारा योजना की जानकारी एवं उससे मिलने वाले लाभ लाभुक तक कैसे पहुंचे इसकी जानकारी देते हुए कार्य के निष्पादन की प्रक्रिया से अवगत कराया. जनसंवाद में बीस आवेदन प्राप्त किया गया. बीडीओ ने बताया कि विद्युत विभाग एवं अंचल के आवेदन का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया.कार्यक्रम के माध्यम से मुखिया राजकुमार यादव ने पदाधिकारी से बताया कि पंचायत में कई समस्या ह्रै जैसे सीज की जमीन पर बसे करीब चार सौ परिवार को वास का पर्चा नही मिलने से योजना का लाभ से वंचित है. पंचायत की घनी आबादी से मुख्य सड़क तक सड़क मार्ग नही ह्रै आदि समस्या से अवगत कराया. जनसंवाद कार्यक्रम में अंचल पदाधिकारी ललन कुमार मंडल, थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, जिप सदस्य गुणसागर पासवान, मुखिया राजकुमार यादव, सरपंच श्याम यादव, समिति सदस्य मिथलेश यादव, एलईओ नीरज कुमार, पीओ दीपक कुमार, बीसीओ कन्हैयालाल , अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार, बालविकास परियोजना प्रभारी पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आदर्श कुमार सहित पंचायत के सभी वार्ड सदस्य ,पंच सदस्य सहित ग्रामीण मौजूद रहे.

  

Related Articles

Post a comment