

कटिहार : जर्जर सड़क पर लोगों का चलना हुआ मुश्किल।
- by Raushan Pratyek Media
- 29-Oct-2024
- Views
कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले के मनसाही परिक्षेत्र कुरेठा पंचायत के रामनगर भट्टा चौक से हफला चौक के बस स्टैंड के बीच करीब 8 किलोमीटर दूरी की पक्की सड़क जहां पिछले 5 वर्षों से जर्जर की अवस्था में है.वही हल्की बारिश के बाद सड़क पर कीचड़ का जामना आम बात हो गई है. सड़क पर बड़ा से बड़ा गड्डों की संख्या बढ़ते ही जा रहे हैं.राह गीरों को उक्त सड़क पर चलने के दौरान पता ही नहीं चलता हैं कि गड्ढे में सड़क है.या सड़क पर गड्डा क्षेत्र के राह गीरों को यह बाते समझ से बाहर हैं.इस मौके पर क्षेत्र के ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव के दौरान विधायक वह सांसद आते हैं विभिन्न तरह के झूठे वादे करके चले जाते हैं.इस बार भी वर्तमान सांसद भी मनसाही में चुनाव जीतने के बाद दुबारा मनसाही के लोगों को दर्शन तक नहीं दिए है.जबकि लोकसभा चुनाव के दौरान कुरेठा - हफलागंज बीच के मुख्य सड़क से दर्जनों बार प्रचार प्रसार के लिए सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे भी नजर नहीं आए हैं.इतना हीं नहीं लोगों ने दर्जनों बार मौखिक नेताओ के बीच सड़क की समस्या रखा मगर उन लोगों किसी प्रकार का कोई असर नहीं हुआ। इस मौके पर ग्रामीण अवधेश प्रसाद यादव, प्रमोद कुमार सिंह, विनोद कुमार उरांव, विनोद पंडित, भोला राम,खुर्शीद आजाद,छोटू कुमार गोस्वामी आदि ने कहा कि सड़क निर्माण नहीं कराया गया तो कभी भी क्षेत्र के लोगों द्वारा आंदोलन का रूप ले सकता है।

Post a comment