

कटिहार : बिसनपुर पंचायत के रानीचक बकिया गाँव में पंचायत सरकार निर्माण को जमीन खाली कराई गई
- by Raushan Pratyek Media
- 19-Apr-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत बिसनपुर पंचायत के गंगा क्षेत्र में बसे बकिया रानीचक गाँव में पंचायत सरकार भवन निर्माण की स्वीकृति बिहार सरकार की अर्जित भूमि पर दी गई है . भूमि पर अतिक्रमण को लेकर काम कराने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी . संवेदक द्वारा इसकी शिकायत करने के उपरांत अंचल पदाधिकारी मनीष कुमार , थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार , गौरव कुमार , महिला दारोगा ज्योति कुमारी दलबल पहुंचकर अतिक्रमण को बल पूर्वक खाली कराया . कुछ झड़पें भी हुई लेकिन प्रशासन ने अतिक्रमण जमीन को खाली कराने में सफलता पाई . अतिक्रमण जमीन को खाली कराने में मुखिया मनोज मंडल , पूर्व मुखिया मनोज यादव सहित ग्रामीणों की भीड जमा रही . पंचायत सरकार भवन गुणवत्ता के साथ बने यह भी जरूरी हैं . बाढ़ का इलाका है . प्रत्येक वर्ष बाढ़ का पानी आता रहता है . सीओ ने बताया कि सरकार की जमीन पर अवैध अर्जन पर कार्रवाई होगी .

Post a comment