

कटिहार : एमएलसी ने बरंडी नदी व काढ़ागोला घाट का किया निरिक्षण, कहा स्वच्छता है जरूरी
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Nov-2023
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंडन्तर्गत आस्था का महापर्व छ्ठ पूजा को लेकर एमएलसी असोक अग्रवाल ने बरारी की मुख्य नदी काढ़ागोला गंगा घाट एवं बरंडी नदी घाट का जायजा लिया. शुक्रवार को एमएलसी असोक कुमार अग्रवाल ने छ्ठ घाट निरिक्षण के दौरान बताया कि गंगा घाट एवं बरंडी नदी घाट में इस बार पानी कम रहने के कारण छ्ठ पूजा में श्रद्धालुओं को काफी सहुलियत होगी. घाट की साफ सफाई में स्थानीय लोग तो तत्पर रहते हीं हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधि को भी हरेक पहलू पर ध्यान देने की जरूरत हैं. जहाँ गहरा पानी हैं वहाँ खतरा निशान या लाल कपड़ा डालना एवं परिवार के बड़े सदस्य बच्चों पर विशेष ध्यान दें ताकि पानी से खिलवाड़ करते उन्हे जोखिम ना हो. छ्ठ घाट निरिक्षण मौके पर चन्द्रभूषण ठाकुर,एमएलसी प्रतिनिधि राजीव भारती, प्रमुख प्रतिनिधि मो० इलियास, अजय यादव, कलवार समाज सेवा संघ अध्यक्ष राजेश जयसवाल,मो० अजीज, विनोद मंडल आदि मौजूद थे.

Post a comment