कटिहार : बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 16 वां रैंक (न्यायिक सेवा) लाकर नेहा ने काबर कोठी सहित बरारी का नाम किया रौशन. माता पिता ने मिठाई खिला आशीष दिया . काबर गाँव में खुशी की लहर
- by Raushan Pratyek Media
- 30-Nov-2024
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड के काबर पंचायत के काबर कोठी गाँव निवासी पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता संजीव सिंह व माता सरिता सिंह की छोटी पुत्री नेहा सिंह ने बिहार लोक सेवा आयोग 32 वी (न्यायिक सेवा) अंतर्गत बिहार मे 16 वी रैंक लाकर न्यायधीश के पद को प्राप्त करने में सफलता की खबर पैतृक गाँव काबर में आते हीं परिवार में खुशी का ठिकाना नही रहा . माता पिता परिवार के सदस्यों एव गाँव के लोगो में ऊपार खुशी से झूमने लगे. माता पिता चाचा ने मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी . काबर के पूर्व सरपंच चाचा चंदन सिंह बताते है कि नेहा सिंह की पढ़ाई कटिहार के बाद पटना में हुई . उड़ीसा से एम. एल. एल. बी. में गोल्ड मेडलिस्ट रही नेहा ने पूरे परिवार एवं समाज का सिर गर्व से ऊंचा किया . पैतृक निवास काबर कोठी मैं सभी परिवारजन में काफी खुशी है .पूर्व सरपंच चंदन कुमार सिंह ने बताया की भतीजी बचपन से ही काफी मेधावी थी कठिन परिश्रम का फल है . बताया कि नेहा सिंह के दादाजी स्वर्गीय अयोध्या प्रसाद सिंह अनुमंडल पदाधिकारी थे . नेहा सिंह के एक बड़े भाई प्यूस सांडिल्य एवं बड़ी बहन निधि सिंह की दुलारी हैं . नेहा के छोटे दादा सेवानिवृत प्रधानाध्यापक राम बहादुर सिंह ने कहा बचपन से ही बहुत लगनशील एवं मेधावी रही पोती नेहा ने वाकई कमाल कर दिखाया . समाज एवं गाँव सहित परिवार को गौरवान्वित किया . चंदन सिंह ने खुशी में मिठाईया बांटी . गाँव मे खुशी की लहर है .
Post a comment