

कटिहार : फागुन पूर्णिमा पर काढागोला गंगा तट पर महा आरती का आयोजन किया गया .
- by Raushan Pratyek Media
- 17-Mar-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत फागुन पूर्णिमा के पावन अवसर पर गंगा समग्र स्वयंसेवकों द्वारा काढ़ागोला घाट पर मासिक गंगा पूजन एवं भव्य गंगा आरती का आयोजन किया. बाबा रामकुमार चौबे एवं विभाष झा द्वारा पूरे विधिविधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गंगा पूजन एवं भव्य गंगा आरती करवाया गया. पूरा वातावरण शंखनाद एवं माँ गंगा के जयकारों से गूँज उठा. पूजन एवं गंगा आरती के उपरांत गंगा किनारे होली मिलन का कार्यक्रम भी किया गया।गंगा समग्र के जिला संयोजक नवीन चौधरी ने बताया कि गंगा समग्र के स्वयंसेवक काढ़ागोला घाट में माँ गंगा के प्रति जागरूकता के लिए प्रत्येक माह के पूर्णिमा तिथि को गंगा पूजन एवं भव्य गंगा आरती का आयोजन करती है।जिससे माँ गंगा के प्रति लोगों की जागरूकता पैदा हो और नदियों के प्रति प्रेम बढ़े।जिससे पवित्र नदियों में किसी भी प्रकार का कुड़ा कचरा प्रवाहित नहीं करे।जिला संयोजक ने बताया कि हमारे सनातन संस्कृति में गंगा, गीता और गाय को सबसे पवित्र माना जाता है, जिसकी रक्षा के लिए हमसबों को आगे आना होगा।जागरूकता के अभाव में गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा कई प्रकार का कुड़ा कचरा नदियों में प्रवाहित कर दिया जाता है जिससे कि हमारी नदियां ही नहीं उसमें पलने वाले जीवों को भी नुकसान पहुँचता है।स्नान घाट के किनारे लोगों द्वारा सौच कर दिया जाता है, मेडिकल वेस्टेज फेक दिया जाता है, फोटो फ्रेम का शीशा फेंक दिया जाता है, जिससे कि गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा होने का खतरा बना रहता है।इसप्रकार का कुकृत्य बहुत ही निंदनीय है।जिला सहसंयोजक मनोज साह ने बताया कि गंगा समग्र के स्वयंसेवक काढ़ागोला घाट पर प्रत्येक रविवार स्वच्छता कार्यक्रम चलाती है जिससे कि गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ घाट सुंदर घाट मिले।गंगा समग्र के स्वयंसेवक कृतसंकल्पित हैं माँ गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाए रखने के लिए।गंगा समग्र के स्वयंसेवक काढ़ागोला घाट पर अपनी सेवा देने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।
इस कार्यक्रम में आरती प्रमुख जीवछ गुप्ता, राजकुमार साह,लक्ष्मण भगत,नवीन साह,योगेश पंडित, राजेश साह,मनोज बाबा, शंकर पासवान,रूदल मंडल,छोटू साह,शिवकुमार अघोरी बाबा इत्यादि स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Post a comment