कटिहार : बरैटा पंचायत सचिव की मनमानी से पंचायत की जनता परेशान बीडीओ को आवेदन दे कार्रवाई की अपील की

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत बरैटा पंचायत की ग्रामीण जनता ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर पंचायत सचिव की मनमानी किसी भी काम के लिए सेवा शुल्क की मांग करने एवं पंचायत भवन में नहीं बैठने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है . बीडीओ ने  बरैटा पंचायत के ग्रामीण मो० साहिल अंसारी , एनुल , नुरुल , जुबेदा खातुन , फिद कुमार चौधरी , रोहन मुन्डा , अजय कुमार चौधरी , मुरजदा , गीता देवी , मानिक चन्द्र राम , मंजूर मंसूरी , सहजादी खातुन , सिकंदर अंसारी सहित दर्जनों ग्रामीण जनता ने शिकायत करते हुए बताया कि पंचायत सचिव  की मनमानी चरम पर हैं . वंशावली , जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र , राशन कार्ड सहित जनता के आवश्यक कार्यों के लिए सुविधा शुल्क के बिना कार्य नही करते , किसी प्रकार की सरकार की योजना की जानकारी नही दी जाती  . पंचायत कार्यालय खुलने की कोई समय निर्धारित नही हैं . लोग काम कराने को भटकते रहते हैं . प्रखंड कार्यालय तक जाना पड़ता है . कई बार सचिव से काम निष्पादन की बात की लेकिन कोई फर्क नही पड़ा . ऐसे में प्रखंड आकर बीडीओ एवं बीपीआरओ से शिकायत कर कार्रवाई की अपील की . साथ हीं जनता का काम ससमय कराने की मांग की अन्यथा डीएम को शिकायत करने की बात कही . पंचायत सचिव ने आरोप को गलत बताया .

  

Related Articles

Post a comment