

कटिहार : बरैटा पंचायत सचिव की मनमानी से पंचायत की जनता परेशान बीडीओ को आवेदन दे कार्रवाई की अपील की
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Dec-2024
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत बरैटा पंचायत की ग्रामीण जनता ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर पंचायत सचिव की मनमानी किसी भी काम के लिए सेवा शुल्क की मांग करने एवं पंचायत भवन में नहीं बैठने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है . बीडीओ ने बरैटा पंचायत के ग्रामीण मो० साहिल अंसारी , एनुल , नुरुल , जुबेदा खातुन , फिद कुमार चौधरी , रोहन मुन्डा , अजय कुमार चौधरी , मुरजदा , गीता देवी , मानिक चन्द्र राम , मंजूर मंसूरी , सहजादी खातुन , सिकंदर अंसारी सहित दर्जनों ग्रामीण जनता ने शिकायत करते हुए बताया कि पंचायत सचिव की मनमानी चरम पर हैं . वंशावली , जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र , राशन कार्ड सहित जनता के आवश्यक कार्यों के लिए सुविधा शुल्क के बिना कार्य नही करते , किसी प्रकार की सरकार की योजना की जानकारी नही दी जाती . पंचायत कार्यालय खुलने की कोई समय निर्धारित नही हैं . लोग काम कराने को भटकते रहते हैं . प्रखंड कार्यालय तक जाना पड़ता है . कई बार सचिव से काम निष्पादन की बात की लेकिन कोई फर्क नही पड़ा . ऐसे में प्रखंड आकर बीडीओ एवं बीपीआरओ से शिकायत कर कार्रवाई की अपील की . साथ हीं जनता का काम ससमय कराने की मांग की अन्यथा डीएम को शिकायत करने की बात कही . पंचायत सचिव ने आरोप को गलत बताया .

Post a comment