

कटिहार : बरारी प्रखंड क्षेत्रों में पीएचईडी की खराब चापानल भगवान भरोसे
- by Raushan Pratyek Media
- 27-Apr-2023
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड के गाँव,सार्वजनिक स्थल,विद्यालय में चापानल की दुर्दशा से त्राहिमाम की स्थिति, भीषण गर्मी के बीच चापानल का यूं खराब रहना, लोगों की प्यास नही बुझा पाना ,कैसी अव्यवस्था ह्रै, पीएचईडी विभाग दावा करती ह्रै कि बरारी प्रखंड क्षेत्रों के गाँव,विद्यालय,सार्वजनिक स्थल ,सड़क किनारे लगाये गये चापानल की स्थिति दयनीय होने की बात ग्रामीण बता रहे है, लोगों को प्यास बुझाने में अन्य घरों का रूख करना पड़ता ह्रै,जागेश्वर उच्च विद्यालय गुरूबाजार में चापानल सूखा पड़ा है,हेंडल टूटी है,यदि पानी पीना हो तो अपने साथ घर से या बाजार से पानी लेकर चलें नहीं तो प्यास बुझाना कठिन होगा,

Post a comment