कटिहार : पुलिस ने हत्याकांड आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट




    कटिहार जिला के बरारी थाना की पुलिस ने  थाना कांड संख्या 174/24 धारा 302/34 भा 0 द 0वि 0 के प्राथमिकी अभियुक्त दयानंद मंडल , साकिन मरघीया. एव बरारी थाना कांड संख्या 341/23 धारा 302/201/34 भा 0 द 0वि 0 के प्राथमिकी अभियुक्त विक्रम कुमार , साकिन बक्कीकोल दोनों थाना बरारी जिला कटिहार को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया . उक्त आशय की जानकारी थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार ने दी.

  

Related Articles

Post a comment