कटिहार : उचला चौक से चोरी की अपाची बाईक के साथ चोर को पुलिस ने दबोचा . किया गिरफ्तार

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट


     कटिहार जिला के बरारी थाना अंर्तगत संदेह पर बाईक जाँच में अपाची सवार को पुलिस ने घेरकर दबोचा . थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार ने बताया कि पुअनि अभिषेक कुमार , दिवाकर कुमार एवं शाहीद ने दलबल के साथ चोरी की लाल अपाची बाईक के साथ  विकास  कुमार पिता दारोगा महतो . साकिन- गुंजरा , थाना बरारी जिला कटिहार को एक चोरी का अपाची मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया .

  

Related Articles

Post a comment