

कटिहार : तीन शराबी को पुलिस दबोचा ,भेजा जेल
- by Raushan Pratyek Media
- 29-Mar-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी थानान्तर्गत पुलिस ने छापेमारी कर तीन शराबी को दबोचा . थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार ने बताया कि एसआई गौरव कुमार दल बल गुप्त सुचना पर छापेमारी कर गोधन कुमार मंडल साकिन तिवारी टोला मरघीया , वकील मंडल साकिन मलिक टोला , चमक लाल चौधरी साकिन पछियारी टोला कुर्सेला सभी जिला कटिहार को नशे के हालत में कादर टोला मरघिया से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया .

Post a comment