कटिहार : रौनक हास्पिटल अवैध रूप से हो रहा संचालित . जॉच टीम चिर निंद्रा में

. बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट


कटिहार जिला के बरारी प्रखंडन्तर्गत अवैध रूप से नर्सिंग , अल्ट्रासाउण्ड , एक्सरे , पैथलौजी धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा . बिना पंजीयन अवैध रूप से रौनक हास्पिटल का संचालन डॉ आर.के . एव उमेश कुमार के द्वारा संचालन खुले आम किया जा रहा जो किसी के भी जान से खिलवाड़ करने जैसा हैं . इस कार्य में कई आशा भी शामिल हैं जो चंद पैसे की लालच में बरारी के सरकारी अस्पताल में नही ले जाकर इन नर्सिंग होम में ले जाने का काम करने का कई बार खुलासा भी हुआ हैं . सिवाना रोड बरारी में संचालित रौनक हास्पिटल व गणपति अल्ट्रासाउण्ड में गरीबों से दोहन भी करने का मामला आया . अवैध नर्सिंग मामले की जॉच टीम में फलका के चिकित्सक एव स्थानीय बीडीओ व एसएच ओ के होने की बात प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुशर्रफ हुसैन ने जानकारी दी . उन्होंने कहा कि सूचना जाँच टीम को दी गई हैं . बता दें कि पिछले महीने जाँच टीम आई तो सभी ताला लगा फरार हो गये . आखिर आने की सूचना कैसे हो जाती हैं . नर्सिंग संचालक उमेश बताते हैं कि पंजीयन का आवेदन दिया हैं . ग्रामीण  रमेश कुमार , अ रचना , रमन आदि ने बताया कि अवैध नर्सिंग के कारण लोगों की जान जा रही हैं इसे इतनी छूट आखिर कौन और क्यों दिया जा रहा हैं . आखिर जाँच टीम क्या कर रही हैं . आखिर कब लगेगा ताला अवैध नर्सिंग पर . कब होगी कार्रवाई .

  

Related Articles

Post a comment