

कटिहार : मनसाही थाने का एसपी ने किया निरीक्षण।
- by Raushan Pratyek Media
- 26-Aug-2023
- Views
कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले के मनसाही थाने का विधिवद निरीक्षण कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने शनिवार को किया इस दौरान लंबित मामले एवं पंजीयों को अध्ययन करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा लंबित प्रतिवेदन एवं विशेष प्रतिवेदन कांडों का समीक्षा कर निष्पादन करने हेतु थाना अध्यक्ष उमेश पासवान को दिशा निर्देश दिया गया। तथा निरीक्षण समाप्ति के उपरांत थाना पर उपस्थित जनता के समस्या का निराकरण हेतु जन सुनवाई का कार्य भी किए गए। इस दौरान थाना अध्यक्ष उमेश पासवान एवं एस आई राधा प्रसाद यादव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Post a comment