

कटिहार : गुरुतेग बहादुर एतिहासिक गुरूद्वारा कांतनगर में पाँच लाख के जनसहयोग से चहारदिवारी की नीवं रखी गई
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Dec-2023
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत कांतनगर में खालसा पंथ के प्रथम व नौंवी पातशाही के चरण पड़े श्री गुरूतेग बहादुर एतिहासिक गुरूद्वारा कांतनगर में गुरूद्वारा परिसर को सुरक्षित व व्यवस्थित रखने के लिए गुरूद्वारा चहारदिवारी की नींव भवानीपुर गुरूद्वारा के हेडग्रंथी भाई सुरजीत सिंह ने अरदास कर कांतनगर गुरूद्वारा के प्रधान सरदार त्रिलोक सिंह एवं वरिष्ठ सिख सरदार बलवंत सिंह ने सिमेंट ,कंक्रीट,बालू से बना मसाला को चहारदिवारी के भण्डार पीलर में डालकर नींव रखी. गुरूद्वारा चहारदिवारी की नींव कार्यक्रम में गुरूद्वारा के उपप्रधान सरदार कमल सिंह, बबलू सिंह,सत्यदेव सिंह, महासचिव सहित ग्रामीण व संगत ने चहारदिवारी कार्य जनसहयोग से पूरा करने की बात कही.

Post a comment