

कटिहार : सिख समुदाय ने लोहड़ी का त्योहार मूंगफली तिल डाल अग्नि की परिक्रमा कर हर्षोल्लास के साथ मनाया.
- by Raushan Pratyek Media
- 14-Jan-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड . अन्तर्गत एतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर गुरुबाजार काढागोला साहिब के निकट मीतल निवास के प्रांगण में सिख समुदाय की महिलाएं ,पुरुष व बच्चों ने घेरा बनाकर शुरू किया लोहड़ी . गुरुद्वारा के हेडग्रंथी भाई सुरजीत सिंह ने अरदास कर शुरू कराया लोहड़ी. गोयठा लकड़ी का अलाव जलाकर उसमें मूंगफली , तिल वगेरह डालकर गायन, नृत्य करते हुए दुल्ला भट्टी जैसे महापुरुषों की कहानी श्रवण करते हुए अग्नि के चारो ओर भांगड़ा करते लोहड़ी आई का गायन करते हुए झूमते रहे. हेडग्रंथी ने बताया कि लोहड़ी एक ऐसा त्यौहार है जो अंधकार पर प्रकाश की विजय और सर्दियों की ठंड पर सूर्य की गर्मी का प्रतीक है . यह त्यौहार वर्ष की सबसे ठंडी अवधि के अंत और लंबे दिनों के आगमन के साथ किसान ईश्वर से भरपूर फसल की कामना करते हैं और साल भर खेती में बढ़ोतरी की आराधन करते हैं. इस दिन अग्नि देवता की पूजा की जाती है और अच्छी फसल के लिए उनका आभार व्यक्त करने के लिए अग्नि में तिल और मूंगफली डाली जाती हैं. लोहड़ी में नीलम कौर , अमरजीत कौर , सुरजीत कौर , हरविंदर कौर , मनोहर कौर , रणवीर कौर , जसमीत कौर , आरती कौर , रणवीर कौर , मेहर सिंह , हरजस सिंह , अरविंद सिंह बंटी , जसपाल सिंह , गोविंद सिंह , मन्नू सिंह , अमरेन्द्र सहगल , दीपक सिंह , मनविंदर सिंह , यशवीर सिंह सहित सिख समुदाय ने हर्षोल्लास के साथ मनाया लोहड़ी का त्योहार.

Post a comment