

कटिहार : बिजली की समस्या को लेकर कुरेठा एकौना के ग्रामीणों ने विधायक को दिया आवेदन।
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Aug-2023
- Views
कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले के मनसाही प्रखंड क्षेत्र के कुरेठा पंचायत के एकौना गांव के वार्ड संख्या तीन के ग्रामीण सुमन कुमार सिंह, शशिकांत सिंह, सुमन कुमार साह, विक्की कुमार,आनंद कुमार,अभिनंदन सिंह, अजय कुमार,विक्की कुमार, संतोष कुमार, सूरज कुमार, सुधांशु कुमार आदि ने 14 अगस्त को मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह को लिखित आवेदन देते हुए बताया कि बिजली की समस्या से बिजली उपभोक्ता पिछले एक वर्ष से काफी परेशान है.वार्ड संख्या तीन के एकौना गांव में बिजली उपभोक्ता की संख्या में काफी वृद्धि होने के कारण लोगों को लो वोल्टेज की परेशानी झेलनी पड़ रही है. एकौना गांव के वार्ड संख्या 3 में दूसरे ट्रांसफर लगाने की मांग ग्रामीनों ने की है.जिसको लेकर बीते 14 अगस्त को विधायक मनोहर प्रसाद सिंह को ग्रामीणों द्वारा आवेदन दिया गया। दिए गए आवेदन के आलोक में विधायक श्री सिंह ने बिजली के ट्रांसफार्मर लगाने के संबंध में कार्यपालक अभियंता ऊर्जा विभाग को पत्र लिखकर समस्या की निपटान कराने की मांग की है।

Post a comment