

कटिहार : गुरुमेला में दो महल पंचायत सरकार भवन निर्माण में आई तेजी से पंचायत वासी में खुशी की लहर. बाढ़ कटाव पीड़ीत ग्रामीण को मिलेगी काफी सहुलियत.
- by Raushan Pratyek Media
- 24-Feb-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत गंगा कटाव से पीड़ीत होकर गुरुमेला पंचायत के गुरुमेला गाँव में बसे हजारों परिवार को वर्षों बाद दो मंजिला पंचायत सरकार भवन की सौगात से पूरा पंचायत हर्षित हैं . कार्य एजेंसी कार्यपालक अभियंता कार्य प्रमंडल- 1 कटिहार स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण (संगठन) की निगरानी में संवेदक टॉप लाईन इन्फा प्रो प्रा० लि० द्वारा दो करोड़ छियानवे लाख इकासी हजार चार सौ उनचास की प्राक्कलित राशि से भव्य पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ तेजी से कराया जा रहा हैं . पंचायत के मुखिया राज कुमार यादव बताते हैं कि पंचायत सरकार भवन की पंचायत को काफी जरूरत हैं जल्द बनकर तैयार होगा तभी तो पंचायत की जनता का सारा काम इसी सरकार भवन में निष्पादन किया जायेगा . पंचायत समिति सदस्य सह समाज सेवी मिथलेश यादव कहते हैं पंचायत सरकार भवन यहाँ की जनता के लिए उपलब्धी होगी. बाढ़ के समय आमजनों को काफी राहत मिलेगी . पंचायत के पूर्व मुखिया बच्ची यादव बताते हैं कि पंचायत का विकास द्रुत गति से किया जा रहा हैं . पंचायत में अधिकांश गरीब परिवार हैं उनका विकास लक्ष्य हैं. गुरुमेला ग्राम कचहरी के निर्विरोध सरपंच श्याम यादव बताते हैं कि पूरा पंचायत कटाव एवं विस्थापित हैं . काफी दंश झेलते हुए यहाँ की जनता धीरे धीरे अपने को संभाल कर आगे बढ़ रहीं हैं . भव्य पंचायत सरकार भवन बन जाने के बाद पंचायत की खूबसुरती काफी बढ़ जायेगी. ग्राम पंचायत एवं ग्राम कचहरी के साथ पंचायत समिति सदस्यों की एक भवन के अन्दर कार्यालय होने से जनता की हरेक समस्या का निदान हो सकेगा . उन्होंने बताया कि मुखिया द्वारा पंचायत सरकार भवन के चारो ओर मनरेगा से मिट्टी भरकर फेवर ब्रिक्स कार्य कर हरियाली से चकाचौध किया जायेगा .

Post a comment