

कटिहार : अडानी को बचाने के लिए पीएम मोदी लोकतंत्र का गला घोंट रहे - बी. के. ठाकुर प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Apr-2023
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड में पहुंचे जय भारत सत्याग्रही. प्रखंड कांग्रेस कमिटि अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जय भारत सत्याग्रह में प्रदेश प्रवक्ता बी. के. ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अपने परम मित्र को बचाने के लिए पीएम मोदी लोकतंत्र का गला घोंट रहे.राहुल गाँधी जी को निशाना बनाया गया है क्योंकि उन्होंने मोदी जी से अडानी के बारे में पूछा. अडानी की शेल कम्पनी में बीस हजार करोड़ या तीन मिलियन डॉलर है यह किसका पैसा ह्रै. कहाँ से आया यह पैसा. किसका कालाधन ह्रै. इसमें एक चीनी नागरिक शामिल ह्रै. राहुल जी ने प्रधानमंत्री मोदी जी का अडानी से क्या रिस्ता ह्रै का अडानी के विमान में आराम करते हुए पीएम मोदी का तस्वीर दिखाई. प्रदेश प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि भाजपा धोखेबाजों और भगौडों को क्यो बचा रही. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओबीसी समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाने की घंटिया चाल स्पष्ट हताशा साबित होती है. कहा कि राहुल गाँधी ने विदेशी ताकतों से लंदन में भारत की मदद करने जैसा कोई बयान नही है यह भाजपा की साजिस है.जो व्यक्ति एकता फैलाने को भारत जोड़ो यात्रा चार हजार किमी पैदल चल सकता ह्रै वह कैसे एक समुदाय को निशाना बना सकता ह्रै. राहुल गाँधी द्वारा दिया गया बयान यह पूछ रहा था कि कुछ चोरों का एक हीँ उपनाम ( नीरव मोदी, ललित मोदी और नरेन्द्र मोदी ) क्यों ह्रै. उन्होंने ऐसा नही कहा कि सारे मोदी चोर हैं. उन्होंने किसी समुदाय को निशाना नही बनाया. बताया कि आपराधिक मानहानि के लिए अधिकतम दो साल की सजा आज तक किसी को नही मिली है. 13 अप्रेल 2O19 कर्नाटक के कोलार में चुनावी भाषण राहुल ने दिया. 16 अप्रेल को बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने गुजरात के सूरत में शिकायत दर्ज कराई. O7 मार्च 2O22 को शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत पर गुजरात उच्च न्यायालय से रोक लगाने की मांग की, हाई कोर्ट ने रोक लगा दी. O7 फरवरी 2O23 को राहुल गाँधी ने लोकसभा में पीएम मोदी व अडानी के रिस्ते पर सवाल उठाये. 16 फरवरी 23 को शिकायतकर्ता ने गुजरात उच्च न्यायालय में रहने के अपने अनुरोध को वापस लिया. 27 फरवरी 23 को निचली अदालत में सुनवाई फिर शुरु हुई. 23 मार्च 2O23 को ट्रायल कोर्ट ने राहुल गाँधी को दोषी ठहराया और दो साल की सजा सुनाई. 24 घंटे के भीतर लोकसभा सचिवालय ने राहुल गाँधी की सदस्यता रद्द की. जबकि भाजपा नेताओ के खिलाफ मामले अत्यधिक उदारता से निपटाये जाते ह्रै.आरोप लगाया कि साउथ अफ्रीका में विपत्ति पर मोदी सरकार गेहूं की सहायता करती ह्रै वही गुपचुप ढंग से मादक पदार्थों को मंगा कर देश के युवापीढ़ी को नशा में धकेलने की बड़ी साजीश हो रंही है. राहुल गाँधी और कांग्रेस नहीं डरेंगे. प्रदेश प्रवक्ता ने जय भारत सत्याग्रह के दौरान बताया कि महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू,सुभाषचन्द्र बोस,सरदार पटेल,मौलाना आजाद जी को राजद्रोह या जेल के मामले अंग्रेजों ने सजा दी. कांग्रेस ने अंग्रेजों के खिलाफ जीत हासिल की. अब मोदी सरकार चोरों और घोटालेबाजों को बचाने के विरूद्ध राहुल गाँधी की आवाज को दबाने के लिए निशाना व हथकंडे अपना रही है. कांग्रेस लड़ेगी , फिर जीतेगी. मौके पर कांग्रेस नेता अल्तमश दीवान, मो० अकरम,आफताब , कंचन दास, मो० जहाँगीर, पंचानंद कुंवर,मुनेश्वर ठाकुर, राजकुमार मेहता, धनेश्वर सिंह,शहंशाह,सुराजी चौधरी, मो० जलील, मोO इस्तेयाक, अशोक कुमार राम, चन्द्रदेव रविदास, वकिल पासवान,अर्जुन पासवान,बंटी यादव आदि कांग्रेसी मौजूद रहे

Post a comment