कटिहार : लक्ष्मीपुर के कुलवंत सिंह कुल्लु का सिखों गुरूद्धारा के विरूद्ध विवादित बयान से दुखी प्रबंधकों ने लिया संज्ञान

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिला के बरारी प्रखंड स्थित लक्ष्मीपुर पंचायत सरदार नगर लक्ष्मीपुर के कुलवंत सिंह के विवादित बयान पर प्रबंधकों ने लिया संज्ञान. सिख गुरूद्धारा, सिख गुरूसाहिबान के विरूद्ध विवादित व अमर्यादित बयान सोसल मीडिया पर डालने वाले सरदारनगर लक्ष्मीपुर निवासी सरदार कुलवंत सिंह कुल्लु के विरूद्ध बरारी प्रखंड एवं कोढ़ा प्रखंड के नौ गुरूद्वारा  प्रबंधक के प्रधान ने बुधवार को देर संध्या एतिहासिक गुरूद्वारा भवानीपुर गुरूबाजार काढ़ागोला साहिब के प्रांगण में श्री गुरूतेग बहादुर एतिहासिक गुरूद्वारा कांतनगर के प्रधान सरदार त्रिलोक सिंह की अध्यक्षता में विवादित बयान के विरूद्ध मैराथन बैठक करीब तीन घंटा चली.बैठक में सर्व सहमति से लक्ष्मीपुर निवासी सरदार कुलवंत सिंह उर्फ कुल्लू जो श्रीगुरूतेग बहादुर एतिहासिक गुरूद्वारा सरदारनगर लक्ष्मीपुर निगरानी समिति का सदस्य है एक आडियो सोसल मीडीया पर वायरल कर सिख गुरू साहिबान की एतिहासिंक पृष्ठभूमि पर अमर्यादित,विवादित बयान में खालसा पंथ के गुरू साहिब की चरण पड़े कुन्तलनगर (कांतनगर ),भवानीपुर के एतिहासिक पर आडियो बनाकर बयान देकर सिख संगत, गुरूसिंह सभा सहित इलाके की संगत का घोर अपमान,सामाजिक समरसता को भंग  करने का काम किया है. जो क्षमा योग्य नही है. बैठक में नौ गुरूद्वारा के प्रबंधक में गुरुतेग बहादुर एतिहासिक गुरूद्वारा कांतनगर के प्रधान सरदार त्रिलोक सिंह, एतिहासिक गुरूद्वारा भवानीपुर गुरूबाजार के प्रधान रणजीत सिंह, श्रीगुरूनानक एतिहासिक गुरूद्वारा महेशवा बिसनपुर कोढ़ा के प्रधान सरदार अमरजीत सिंह, माता मुखौ कौर सम्पतौ कौर ट्रस्ट गुरूद्वारा भण्डारतल के प्रधान अमरजीत सिंह सोडी, श्रीगुरूनानक सतसंग सभा गुरूद्वारा भैसदीरा (लक्ष्मीपुर पंचायत) के प्रधान सरदार कुन्दन सिंह,  गुरूतेग बहादुर साहिब गुरूद्वारा हुसैना के प्रधान सरदार धनेश्वर सिंह, गुरू सिंह सभा गुरूद्वारा मधेली (कुरसेला ) के प्रधान सह सेन्ट्रल सिख वेलफेयर सोसाईटी के चेयरमैन सरदार गोविंद सिंह, श्रीगुरूसिंह सभा गुरुद्वारा उचला के प्रधान सरदार सिमरनजीत सिंह, पूर्व शताब्दी चेयरमैन तख्त हरिमंदर जी पटना गुरेन्द्रपाल सिंह शम्मी, सरदार अवधकिशोर सिंह, हरजीत सिंह, उपप्रधान अर्जन सिंह, पूर्व प्रधान अकवाल सिंह, सरदार बलवंत सिंह, शेरजीत सिंह,दलवीर सिंह,सुरजीत सिंह,हरजस सोडी, हरवंश सोडी, गोविंद सिंह, तेजवीर सिंह,यंग सिख सोसाईटी, खालसा युवादल, स्त्री सतसंग सभा सहित संगतों ने कड़ा एतराज जताया. स्पष्ट कहा कि कई बार कुलवंत उर्फ कुल्लु सिंह के गलत बयानबाजी से संगतो को आहत किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है इसे कतई बर्दास्त नही किया जायेगा. बैठक में पत्र देकर  जवाब मांगा गया है कि क्यों ना न्यायिक कार्रवाई की जाय.

  

Related Articles

Post a comment