

कटिहार : बरारी झरकाहा में ठनका गिरने से युवक की हुई मौत,घर में मचा कोहराम परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
- by Raushan Pratyek Media
- 12-Jun-2023
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
र्काटहार जिलान्तर्गत बरारी प्रखंड के मोहनाचांद्पुर पंचायत के झरकाहा गॉव के किसान मो० अफान के 25 वर्षीय पुत्र मो० नुरुलइस्लाम की ठनका गिरने से हुई मौत. मौत की खबर आग की तरह फैल गई. मृतक के घर काफी भीड़ जमा हो गई. सरपंच मो० ईरशाद आलम व पूर्व मुखिया मुमताज आलम ने बताया कि नूरूलइस्लाम खेत काम करने गया था. शाम में खेत से वापस आने के क्रम में तेज आंधी एवं कड़कड़़ती बिजली के बीच नुरूलइस्लाम के उपर बिजली का ठनका गिरा. ठनका गिरते हीं युवक की मौके पर मौत हो गई. उसे घर लाया गया जहाँ घर परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा. जवान बेटा की मौत से माँ,पिता,भाई,बहन,रिस्तेदार का रो रो कर बुरा हाल था. गाँव में मातमी सन्नाटा पसरा था. मृतक नुरूल हाफीज की पढ़ाई पूरी कर ली थी. दुःखी पिता ने अश्रुपूर्ण नेत्र के साथ बताया कि बेटे की पढ़ाई में दिलचस्पी थी.अल्लाह ने अपने पास बुला लिया कहते हुए फफक कर रोने लगे. ग्रामीणों की आँखे भी नम थी. सरपंच ने बताया कि सरकारी मुआवजा आदि की कोई भी मनसा परिजन की नही हैं. मुखिया व सरपंच एवं जिला परिषद सदस्य ने नुरूल के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की हैं.

Post a comment