

कटिहार : विक्षिप्त युवक जलाल चढ़ा एन .आर. पीपी गुडस ट्रेन के छत पर . आधा घंटा बिजली बाधित कर सेमापुर स्टेशन पर रेल पुलिस ने उतारा .
- by Raushan Pratyek Media
- 28-Apr-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल अन्तर्गत सेमापुर रेल स्टेशन पर आसीएफ के एस के तिवारी के नेतृक् में गुडस मालगाडी के छत पर बैठा युवक मो० जलाल को नीचे उतार गया . प्राप्त जानकारी के अनुसार विक्षिप्त युवक मो जलाल पिता मो० शइयब , साकिन नक्कीपुर , थाना कोढ़ा जिला कटिहार जो कटिहार में मालगाड़ी डब्बा के छत पर बैठ गया वह इंजन के पीछे वाले डब्बे पर . रेल इंजन पायलट ने देखा तो वह कटिहार रेल को जानकारी दी . सेमापुर में पहुंचते हीं रेल के बिजली को बंद किया गया. बड़ी मशक्कत के बाद युवक को मालगाड़ी के छत से उतारा गया . काफी पूछताछ पर वह जो पता बताया उसपर रेल आरपीएफ एसके तिवारी ने अपने स्तर से कई लोगों से सम्पर्क साधा तो पता रही निकला . उसके परिजनो को खबर मिलने पर वह टेल अधिकारी सेमापुर से बात की . रेल पुलिस ने बताया कि बड़ी घटना होने से बच गया . जबकि आधा घंटा रेल बाधित रही . रेल पुलिस परिजनों को सोंपने की तैयारी में जुटी. जिला परिषद चेयरमैन रश्मि सिंह व सुमीत सिंह के माध्यम से परिजनों को सूचना ही गई .

Post a comment