

जी. डी.गोयनका पब्लिक स्कूल पूर्णियां के प्रांगण में किड्स फन फेस्ट कार्यक्रम का आयोजन
- by Raushan Pratyek Media
- 19-Jan-2025
- Views
आज दिनांक 19 जनवरी 2025 दिन रविवार को जी. डी.गोयनका पब्लिक स्कूल पूर्णियां के प्रांगण में ‘किड्स फन फेस्ट’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के ओपेरा हाउस में किया गया था।
सर्वप्रथम विद्यालय में आए सभी अभिभावक और बच्चों का विद्यालय परिवार की ओर से ससम्मान स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्री राजकुमार दास, एडमिन प्रमुख श्री.रजनी प्रसाद तेली, विद्यालय के अकादमिक डीन श्री. मिहिर चक्रवर्ती, शिक्षक और विद्यार्थिगण भारी संख्या में उपस्थित थे| अकादमिक डीन श्री. मिहिर चक्रवर्ती ने उपस्थित अभिभावकों का स्वागत किया और अपने संबोधन में कहा कि हमारा विद्यालय सीमांचल क्षेत्र के शिक्षा में सबसे उच्चतम स्थान पर है उन्होंने विद्यालय के लक्ष्यों एवं उपलब्धियों को अभिभावक के समक्ष रखा और विद्यालय के भविष्य की योजनाओं को भी साझा किया। एडमिन प्रमुख श्री. रजनी प्रसाद ने अपने संबोधन में बताया कि हमारा विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास पर पूर्ण जोर देता है। यहां बच्चों को शैक्षणिक शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक शिक्षा पर जोर दिया जाता है। इसी क्रम में अभिभावकों और बच्चों को मनोरंजक खेल को गतिविधि के रूप में खिलाया गया। मनोरंजक खेल के अंतर्गत बॉल इन द बकेट, सर्क्युलर हूप रन, एम द किंग, कलेक्टिंग द बोटल और म्यूजिकल चेयर जैसे मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया था। साथ ही अभिभावको एवं बच्चों के द्वारा विद्यालय परिसर एवं अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं का भी भ्रमण किया जो नवीन सुविधाओं से परिपूर्ण है। विद्यालय की व्यवस्था को देखकर कार्यक्रम में आए सभी अभिभावकगण खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। कार्यक्रम में आए अभिभावको एवं बच्चों के लिए विद्यालय परिवार की ओर से स्वादिष्ट मध्यान भोजन की व्यवस्था की गई थी। मनोरंजक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले बच्चों और अभिभावकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।‘किड्स फन फेस्ट’ के अंतर्गत म्युजिकल चेअर में श्री पीयूष अग्रवाल, सतीश अग्रवाल और श्रीमती कोमल अग्रवाल, बाॅल इन द बकेट में अनिका अग्रवाल और चारवी करण, सर्क्युलर हूप रन में अवनी अग्रवाल, प्रियांशु और अनन्या, एम द किंग में आरव अग्रवाल एवं कलेक्टिंग द बॉटल में अनिका अग्रवाल, अवनी अग्रवाल और आरव अग्रवाल को पुरस्कृत किया गया। आमंत्रित अभिभावकों और बच्चों के द्वारा आज के कार्यक्रम और स्कूल के बारे में अपने विचार, भावनाएँ और प्रतिक्रिया साझा किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष डॉ पियूष अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र गुप्ता, डायरेक्टर श्री. राजेश अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री. जैन ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को हार्दिक शुभकामनाए प्रदान की| कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के एडमीन प्रमुख श्री. रजनी प्रसाद जी ने उपस्थित सभी का आभार माना ।‘किड्स फन फेस्ट’ में अभिभावकगण श्री. पीयूष अग्रवाल, श्री. सतीश अग्रवाल, श्रीमती. कोमल अग्रवाल, अविका अग्रवाल, चार्वी करण आदि उपस्थित थे। मंच का संचालन विद्यालय की कक्षा आठवी की छात्रा पीहू बेंगानी एवं कक्षा छठी की छात्रा हर्षिका वर्मा द्वारा किया गया।

Post a comment