मधेपुरा में कुमारखंड और मुरलीगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता,20 ग्राम स्मैक और 330 पीस कोडीन सिरप के साथ 6 गिरफ्तार,दो कार भी जप्त

रमण कुमार मधेपुरा 

मधेपुरा के कुमारखंड और मुरलीगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता,जहां कुमारखंड पुलिस ने गुप्त सूचना पर 20 ग्राम स्मैक के साथ एक लग्जरी कार पर सवार दो कारोबारी को गिरफ्तार किया तो वहीं एसपी राजेश कुमार के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान मुरलीगंज पुलिस ने भी गुप्त सूचना के आधार पर नशायुक्त कोडीन सिरप की बड़ी खेप के साथ चार कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफल रही . बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर मुरलीगंज पुलिस ने नाकेबंदी कर एक ऑल्टो कार की छापेमारी की तो कार में सवार चार कारोबारी के पास से कार में रखे 330 पीस नशायुक्त कोडीन सिरप बरामद किया गया .इस मामले को लेकर मधेपुरा एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि एसपी राजेश के निर्देशन में होली पर्व को लेकर पुलिस विशेष अभियान चला रही है इस अभियान के दौरान जहां कुमारखंड पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 20 ग्राम स्मैक के साथ एक कार पर सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है वहीं मुरलीगंज पुलिस ने भी गुप्त सूचना के आधार पर नशायुक्त भारी मात्रा में कोडीन सिरप के साथ चार कारोबारी को गिरफ्तार कर ऑल्टो कार भी जप्त की है इन दोनो मामले में पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजने की तैयारी में है साथ हीं गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध वैकवोर्ड फारवर्ड लिंक को भी खंगाला जा रहा है

  

Related Articles

Post a comment