

लड़झाघाट पुलिस ने अवैध रूप से ले जाए जा रहे पीडीएस के चावल को किया जब्त।
- by Raushan Pratyek Media
- 19-Aug-2024
- Views
जब्त किए गए चावल के मामले में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बिथान ने गिरफ्तार किए गए दो अभियुक्तों पर कराया प्राथमिकी दर्ज ।
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर (बिथान) : प्रखंड क्षेत्र के लरझाघाट थाना पुलिस ने बिना दस्तावेज सरकारी चावल ले जा रहे वाहन को पकड़ा। इस दौरान ड्राइवर से चावल के परिवहन संबंधी वैध दस्तावेज मांगे गए। लेकिन वह दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सका। इस पर पुलिस ने पीडीएस के चावल होने के संदेह पर सुसंगत धारा के तहत वाहन में रखे 57 बोरा चावल को जब्त किया। इस बाबत थानाध्यक्ष अनिल कुमार रजक ने बताया कि एक मारुति वैन द्वारा चावल के परिवहन करने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। इस सूचना पर पुलिस की अलग अलग टीम ने घेराबंदी करके उक्त वाहन को रोक लिया । वाहन की तलाशी लेने पर उसमें चावल की 56 बोरियां निकली। पुलिस के द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए वाहन सहित ड्राइवर को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम अनिल कुमार साकीन खरियारी निवासी बताया। इस पर पुलिस को पीडीएस के चावल होने की आशंका हुई। पुलिस ने तत्काल प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बिथान को पूरे मामले की सूचना दी। जिसके पश्चात प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बिथान ने सुसंगत धारा के तहत दो अभियुक्तों पर लड़झाघाट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया । पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों अनिल कुमार पिता रामज्ञान महतो ग्राम खरियाही नासीकार,थाना विभूतिपुर तथा मोहम्मद अरशद पिता मोहम्मद सफीक ग्राम सलहाबुजुर्ग थाना लरझाघाट निवासी को न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया। इधर प्रखंड क्षेत्र में सरकारी चावल जब्त किए जाने की खबर आग की तरह फैल गई और आमलोगों में पीडीएस व अन्य सरकारी अनाजों की कालाबाजारी किए जाने की चर्चा पूरे जोर शोर से हो रही है।

Post a comment