अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष लखविंदर पहुंचे दुबई गुरु दरबार में शीश नवाया. संगतों व प्रबंधकों ने किया स्वागत . गुरु तेग बहादर की 350 वां शहीदी गुरुपर्व में पहुंचे आयोग उपाध्यक्ष
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Dec-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार बिहार के सिख प्रतिनिधि मंडल गुरु तेग बहादर जी महाराज की 350 वां महान शहीदी गुरुपर्व में शामिल होने विहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह , तख्त हरि मंदिर जी पटना साहिब के महासचिव सरदार इन्द्रजीत सिंह एवं सिख प्रतिनिधि मंडल रविवार 30 नवम्बर 2025 को यूनाइटेड अरब एमिरेट्स के दुबई स्थित गुरुद्वारा नानक दरबार पहुंचे . गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष शीश नवाकर आशिष लिया . अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह ने दुबई से फोन पर बताया श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज की 350 वां शहीदी गुरुपर्व रविवार को मनाया गया जिसमें विश्व भर के कई सिख संस्थाओं के प्रतिनिधिमंडल एवं जानी-मानी सिख हस्तियां पहुंची. जिसमें भारत की तरफ से मुझे एवं तख्त श्री हरि मंदिर जी पटना साहिब के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह जी को शामिल होने का मौका मिला. गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार के प्रबंधक कमेटी के द्वारा हम लोगों का सम्मान एवं हमें वहां की स्थानीय संगत का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ . दुबई गुरू द्वारा साहिब में गुरुपर्व में शामिल होकर हम सभी निहाल हो गये ।।


Post a comment