

जनता दल यू युवा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किए गए मौजी गांव निवासी ललित कुमार यादव ।
- by Raushan Pratyek Media
- 18-Nov-2023
- Views
समस्तीपुर( हसनपुर/बिथान):- समस्तीपुर जिला जनता दल यूनाइटेड पार्टी युवा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष के पद पर हसनपुर प्रखंड के मौजी गांव निवासी ललित कुमार यादव उर्फ गुड्डू का मनोनयन किया गया है। इस संबंध में पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विशाल कुमार जी ने उनके मनोनयन संबधी पत्र जारी किया है। बताया जाता है की ललित कुमार यादव हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के जनता दल यूनाइटेड पार्टी के एक जुझारू एवम कर्मठ युवा नेता है।उनके मनोनयन पर शुभकामनाएं व्यक्त करने वालों में हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह समस्तीपुर जिला जद यू के मुख्य प्रवक्ता राजकुमार राय जी, हसनपुर प्रखंड जद यू अध्यक्ष संजीव कुमार कुशवाहा, बिथान प्रखंड जद यू अध्यक्ष कैलाश राय ,जदयू नेता विजय कुमार यादव, जितेंद्र कुमार विमल, युवा जद यू के प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ कन्हैया सिंह सहित अन्य गणमान्य नेताओं व कार्यकर्ताओं के नाम शामिल है।

Post a comment