

भूमाफियाओं का हन्नक जारी अपने ही जमीन को बचाने में दर दर भटक रही भूस्वामी।
- by Raushan Pratyek Media
- 14-Jan-2024
- Views
।
पटना में कुछ दबंग भू माफिया गरीबों की जमीन कब्जाने पर लगे हैं। एक तरफ आवास बोर्ड दीघा , राजीव नगर थाना क्षेत्र भूमाफिया द्वारा लगता सरकार की संपत्ति को हड़पने में लगे है तो दूसरे तरफ सूबे की सरकार जमीन विवाद को लेकर लगातार स्थानीय अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष के साथ मिलकर शिविर लगाकर समाधान करने की बात कहती है लेकिन राजधानी पटना से रूपसपुर , दानापुर थाना क्षेत्र में इन दिनों को भू- माफियाओं का राज बदस्तूर जारी है। ताजा मामला दानापुर थाना क्षेत्र के गाभ तल का मामला बताया जा रहा है जहां पीड़ित व्यक्ति अपने ही जमीन बचाने में अधिकारियों के दरवाजे दर दर भटक रहे हैं और वह माफिया उनकी जमीन को कब्जा करने में लगे हैं माफियाओं के द्वारा बाउंड्री वाल किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि स्थानीय पुलिस को पीड़िता ने लिखित आवेदन के साथ दानापुर थाना पुलिस को पूरे मानले की जानकारी दे दी गई है पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी।।

Post a comment