लायंस क्लब ऑफ रक्सौल ने डिस्ट्रिक्ट 322ई के द्वितीय उप जिलापाल पद प्रत्याशी लायन संगीता नंदा का किया भव्य स्वागत




रक्सौल-लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के सदस्यों ने लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322ई वर्ष 2023-2024 के लिए द्वितीय उप जिलापाल पद की उम्मीदवार सह डिस्ट्रिक्ट एडिटर लायन संगीता नंदा एवं उनके प्रतिनिधिमंडल का रक्सौल पहुंचने पर अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया के नेतृत्व एवं सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा, संयुक्त सचिव लायन संजीव कुमार तथा क्लब सर्विस चेयरपर्सन लायन नारायण रुंगटा की उपस्थिति मे भव्य स्वागत किया गया।

लायन संगीता नंदा ने अपनी उम्मीदवारी सुनिश्चित करने के लिए रक्सौल लायंस क्लब का वोट अपने पक्ष में करने का आग्रह किया, साथ ही भविष्य में रक्सौल लायंस क्लब एवं शहर के विकास में अपनी भरपूर सहयोग का आश्वासन देते हुए 18-19 मार्च 2023 को पटना बिहार में होने वाले दो दिवसीय 42वां लायंस जिला अधिवेशन सह वोटिंग में लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के सदस्यों को आमंत्रित किया। प्रतिनिधि मंडल मे पूर्व जिलापाल लायन प्रकाश नंदा एवं डिस्ट्रिक्ट ज्वांइट कैबिनेट सेक्रेटरी लायन चंदेश्वर कुमार मिश्रा उर्फ चंदू मिश्रा की गरिमामई उपस्थिति रही।जिसकी जानकारी लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया ने देते हुए आगंतुक प्रतिनिधिमंडल को शुभकामनाएं दी।

  

Related Articles

Post a comment