पटना में शराब फैक्ट्री का उद्वेदन, भारी मात्रा में शराब, सभी ब्रांड रेपर,खाली बोतल,स्प्रिट,बरामद एक तस्कर गिरफ्तार।।



पटना:-बिहार में मुख्यमंत्री ने पूर्ण शराबबंदी कानून को प्रभावी रूप से लागू कराने का जिम्मा मध निषेध उत्पाद विभाग के कंधों पर सौंपा है।जिसपर लगातार विभाग की ओर से ऐसे शराब माफिया और तस्करों पर करवाई हो रही है।8 सालों के लंबे वक्त पूर्ण शराबबंदी ने भले ही पूरे कर लिए जिसको ध्वस्त करने में माफिया और तस्कर लगातार एक्टिव हैं। ऐसे में एक बार फिर उत्पाद विभाग की पटना टीम ने बड़ी करवाई करते हुए बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति इलाके के रामपुर में गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग के  सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश के द्वारा एक टीम गठित किया गया जिसमें इंस्पेक्टर कुलवंत कुमार,इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव केबत, एएसआई ब्रज किशोर ठाकुर,एएसआई सुनील कुमार,सिपाही रवि,छोटू,पुरुषोत्तम, नेतृत्व में छापेमारी कर नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है।इस करवाई के दौरान एक तस्कर पुटुश की गिरफ्तारी के साथ भारी मात्रा में नकली शराब की खेप ,खाली बोतलों ,ब्रांडेड कंपनी के रैपर ,उत्तराखंड से मंगवाई गई स्प्रिट और कैमिकल को जब्त किया है।उत्पाद आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि ये जहरीली शराब की खेप बनाने की सूचना मिली। जिसपर ये करवाई कि गई है उस मकान को सिल किया गया जहां से ये अवैध नकली शराब बनाने का कार्य चल रहा था।पूछताछ में तस्कर पुटुश ने कई जानकारियां विभाग के अधिकारियों को दी है। जिसपर करवाई जारी है।दरअसल गुरुवार को वैशाली जिले विदुपुर थाना क्षेत्र के मंझौली गांव में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की तबीयत बिगड़ी जिसमें दो लोगों की इलाज के क्रम में मौत हुई है। वही तीसरे की स्थिति नाजुक बतलाई जा रही हैं।ऐसे में मौत बेचने वाले ऐसे अवैध नकली शराब विक्रेताओं पर कड़ी करवाई की आवश्यकता है।।

  

Related Articles

Post a comment