जलजमाव की समस्या को लेकर लोक चेतना दल ने मंत्री के आवास का घेराव कर किया प्रदर्शन

                                                               

मुजफ्फरपुर : सोमवार को लोक चेतना दल के तत्वाधान में दल के प्रदेश संगठन सचिव धनवंती देवी के नेतृत्व में गोबरसही में सड़क पर जलजमाव तथा नलजल का पानी लोगों नहीं मिलने की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में  केदार प्रसाद गुप्ता, पंचायती राज विभाग के मंत्री के मुजफ्फरपुर गोबरसही स्थित आवास का घेराव प्रदर्शन कार्यक्रम दुर्गा स्थान से नारेबाजी करते हुए सैकड़ो कार्यकर्ताओं व आमजन के सहयोग से किया गया.


धनवंती देवी ने मीडिया को संबोधित करते हुए बोले कि गोबरसही में सड़क पर जलजमाव तथा नलजल का पानी लोगों नहीं मिलने को लेकर कईएक बार पत्राचार किया गया। उन्होंने कहा कि गत माह को भी पत्र दिया गया था लेकिन किसी मामले में कार्रवाई नहीं हुई है। कार्रवाई नहीं होने तथा गंभीर समस्या के बावजूद माननीय मंत्री द्वारा ठोस व कारगर उपाय नहीं किए जाने से प्रतीत होता है कि वे जन समस्या के प्रति गंभीर नहीं है.


जिला महासचिव आनंद कुमार झा ने कहा कि प्रत्येक दिन डुमरी-गोबरसही-सकरी सरैया रोड जो पटना मार्ग को जोड़ती है, उस पर बारहों- मास गंदा पानी का जलजमाव रहता है जिससे राहगीर व ग्रामवासी को काफी परेशानी हो रही है.


राष्ट्रीय महासचिव शकिन्द्र कुमार यादव ने कहा कि क्या कारण है कि नाला निर्माण में विलंब हो रहा है, क्या जन समस्या से सत्ताधारियों को इससे कोई मतलब नहीं है, यह मंत्री जी के लिए शर्म की बात है.


घेराव-प्रदर्शन कार्यक्रम में दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा, आनंद कुमार झा, मुजफ्फरपुर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो०यूनुस, राष्ट्रीय महासचिव शकिन्द्र कुमार यादव, मिथलेश देवी, किरणा देवी, उर्मिला देवी, इंदिरा देवी, रीतलाल साह, अवधेश यादव, पनवा देवी, समीना खातून, जुली खातून, शबाना खातून, सूरज कुमार, सरोज राम, राज कुमार, राहुल कुमार समेत सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए.


मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार

  

Related Articles

Post a comment