

24 घंटे में लूटपाट का उद्भेदन, तीन अपराधी हथियार व लूटे गए समान के साथ गिरफ्तार
- by Raushan Pratyek Media
- 24-Feb-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर पुलिस ने बिथान थानाक्षेत्र के कुआ पुल के पास मानव केश व्यवसाई से लूट पाट की घटना का 24 घंटे में सफल उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने घटना में शमिल 3 अपराधियों को लूट के समान के साथ गिरफ्तार किया है। रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधी ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। डीएसपी ने बताया कि 22 फरवरी को बिथान थानाक्षेत्र के कुआ पुल के पास केश वायवसायी ललन पोद्दार से मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञातअपराधियों ने लूटपाट किया था। जिसमें बिथान थाने में थाना कांड संख्या 20/24 दर्ज किया गया था। बिथान पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए अनुसंधान के क्रम में आसूचना संकलन एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर घटना में शामिल तीन अपराधियों गोविंद मुखिया, श्रवण सहनी, रोशन कुमार तीनों बिठान थाना क्षेत्र के निवासी हैं को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी गई 6000 रुपया, इलेक्ट्रिक तराजू, बाल, एक देशी कट्टा, एक कारतूस, दो खोखा और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। गिरफ्तार तीनों अपराधियों का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है। छापेमारी टीम में बिथान थानाध्यक्ष जवाहर लाल राम, गुलनाज कौशर, रोहित कुमार व अन्य पुलिस के जवान शामिल थे।

Post a comment