मधुबनी-मो.रियाज खान के प्रयासो ने लाया रंग,स्टूडेंट को मिला स्टडी मेटेरियल बच्चों को भोजन


किशोर क़ुमार ब्यूरो 


लेट्स इंस्पायर बिहार मधुबनी के सदस्य मोहम्मद रियाज खान के लगातार प्रयासों ने रंग लाया है!युवाओ के द्वारा स्टूडेंट को स्टडी मेटेरियल मिला और बच्चों के बीच भोजन परोसा गया!इसे लेकर जहाँ स्टूडेंट मे पढ़ने क़ी ललक बढ़ी वहीं बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे!मोहम्मद रियाज खान बताते है क़ी युवाओं को साथ लेकर चलने से निश्चित ही एक दिन हमारी मुहीम धरातल पर नजर आएगी!बड़े संस्थानो एवं होटलों में कार्यक्रम की जगह जमीन पर कार्य किये जायेंगे तो निश्चित ही बदलाव होगा!उन्होंने बताया क़ी इस मुहिम से जुड़े युवा शक्ति को मेरा प्रणाम के साथ  मेरा आभार भी है!इसी जोश जज्बे एवं जूनून के साथ बहुत जल्द एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है!इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे! मधुबनी मुख्य समन्वयक मनीष झा ने कहा की मोहम्मद रियाज खान जैसे युवाओं के साथ से मुहिम को मजबूती मिल रही है और निकटतम भविष्य में कई कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है!जिसकी तैयारी क़ी जा रहीं है!लेट्स इंस्पायर बिहार पटना के मुख्य समन्वयक अमीर अहमद ने खुशी जाहिर करते हुए कहा क़ी छोटे भाई मोहम्मद रियाज खान कर्मशील व्यक्ति के स्वामी है!उनके लेट्स इंस्पायर बिहार मे जुड़ने से इस मुहिम और मजबूती मिल रही है!मोहम्मद रियाज खान के इस मुहिम मे राजू कुमार,दिलशाद बाबू,राहुल कुमार,अब्दुल कादिर एवं अन्य कई युवा भरपूर सहयोग कर रहे है!बताते चले क़ी लेट्स इंस्पायर बिहार  एक ऐसा अभियान जो युवाओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। एक ऐसा अभियान जो बिहार के गौरवशाली अतीत के माध्यम से युवाओं में छा रही उदासीनता,हताशा और व्याकुलता को हराने की कोशिश हो रही है। एक ऐसा अभियान जो इंजीनियरिंग की शिक्षा, पेशे से आईपीएस और स्वभाव से इतिहास के प्रेमी विकास वैभव ने बहुत बड़े मकसद के साथ शुरू की है। ऐसा अभियान जिसमें बड़ी संख्या में अप्रवासी बिहारी भी जुड़ रहे हैं।वैसे तो आईपीएस विकास वैभव के व्यक्तित्व की कई खूबियां है जिसके कारण उनकी चर्चा की जाती है. देश की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत पर उनके द्वारा लिखे जाने वाले ब्लॉग ‘Silent Pages :Travels in the Historical Land of India’ के कारण वह चर्चा मे बने रहते हैं।इस ब्लॉग में वह ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत के बारे में वह विस्तार से लिखते हैं,जिसका फायदा खास रूप से उन छात्रों को हो रहा है जो इन विषयों पर रिसर्च करते हैं।

  

Related Articles

Post a comment