

मधुबनी-राज्य स्तरीय दो सदस्यीय टीम ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण
- by Raushan Pratyek Media
- 13-Dec-2022
- Views
-सदर अस्पताल में निर्धारित मानकों के अनुरूप मरीजों को मिलेंगी जरूरी सेवाएं
-विभागीय निर्देश के आलोक में उपलब्ध सेवाओं में गुणात्मक सुधार का प्रयास जारी
- निर्धारित मानकों के अनुरूप सेवाओं को सुदृढ़ करने को लेकर हो रहे जरूरी प्रयास
किशोर कुमार ब्यूरो
मधुबनी-सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी को लेकर विभागीय स्तर से निरंतर जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं. मिशन 60 दिवस के तहत जहां अस्पताल में आधारभूत संरचना, स्वास्थ्य सेवाओं को सहज व सुलभ बनाने से लेकर इसे व्यस्थित व सुसज्जित करने की कवायद को अंजाम दिया गया. वहीं विभागीय स्तर से अब मरीजों को दी जानी वाली सेवाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर मानक निर्धारित किये गये हैं. इसी आलोक में राज्य स्तरीय 2 सदस्य टीम राज्य स्वास्थ्य समिति के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी वाई पाठक, पाथ का गुंजन गौरव ने सदर अस्पताल के ओपीडी, आईपीडी, पुरुष वार्ड, महिला वार्ड, प्रसव कक्ष, एएनसी, पोस्ट नेटल केयर, ओटी, मेडिसिन वार्ड, सर्जरी वार्ड,आई वार्ड का निरीक्षण किया. टीम के सदस्यों ने बताया कि विभाग द्वारा सदर अस्पताल में उपलब्ध सेवाओं के उच्च स्तरीय गुणवत्ता के लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर मानक संचालन प्रक्रिया का निर्धारण किया गया है. इसी आलोक में सदर अस्पताल में 31 बिंदुओं पर कार्य किया गया जिस के मूल्यांकन को लेकर क्रॉस वेरिफिकेशन किया जा रहा है यह रिपोर्ट राज्य स्तर पर सौंपी जाएगी उसके बाद बिहार के सभी अस्पतालों का रैंकिंग जारी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है लेकिन अस्पतालों में मरीजों को मिल रही सुविधाओं से टीम के सदस्य संतुष्टि जाहिर की वही टीम के सदस्यों ने अस्पताल में मरीजों तथा परिजनों से भी फीडबैक लिया.
सेवाओं की बेहतरी के लिये निर्धारित किये गये हैं मानक
अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद ने बताया कि मानक निर्धारित किये गये हैं. इसमें अस्पतालों में “मे आई हेल्प यू डेस्क” का संचालन, ओपीडी निबंधन काउंटर पर मरीजों की सहायता के लिये हेल्पर का इंतजाम, अस्पताल के प्रतीक्षालय में अनुमानित औसत उपस्थिति के आधार पर लोगों के बैठने का इंतजाम, पंखा, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सहित अन्य जरूरी इंतजाम किये गए हैं. 24 गुणा 7 मोड में रक्त अधिकोष के संचालन, डिस्पले की माध्मय से रक्त व कंपोनेंटर की उपलब्धता का सार्वजनिक प्रदर्शन, मेडिकल कचरा प्रबंधन का उचित इंतजाम, अस्पताल संक्रमण समिति का गठन व बायोमेडिकल कचरा प्रबंधन के लिये कर्मियों को प्रशिक्षित करने की योजना को निर्धारित मानक में शामिल किया गया है.
24 घंटे उपलब्ध रहेगी इमरजेंसी सेवाएं
विभागीय निर्देश के आलोक में अस्पताल में सेवाओं में गुणात्मक सुधार की कवायद शुरू हो चुकी है. अस्पताल में सभी तरह की इमरजेंसी सेवाओं का संचालन 24 गुणा 7 उपलब्ध किया जाना है. इतना ही नहीं ओपीडी ड्यूटी रोस्टर, फार्मेसी में दवा की उपलब्धता, रेफरल व इमरजेंसी नंबर सभी को अस्पताल के डिस्प्ले बोर्ड में सार्वजनिक तौर पर प्रदर्शित किया जाना है. वरीय अधिकारियों की देखरेख में विभागीय निर्देश का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने की दिशा में जरूरी पहल की जा रही है.जल्द ही निर्धारित मानकों के अनुरूप अस्पताल का संचालन सुनिश्चित कराया जायेगा!

Post a comment