पूर्णिया आईटीआई महाविद्यालय में महिंद्रा टेक्निकल कॉर्नर का हुआ शुभारंभ




पूर्णिया शहर के बियाडा क्षेत्र स्थित राज्यकृत आईटीआई महाविद्यालय में महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के सौजन्य से महिंद्रा टेक्निकल कॉर्नर की शुरुआत की गई। शिक्षा जगत में महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा आईटीआई महाविद्यालय के द्वारा यह पहल छात्रों के भविष्य के लिए काफी सराहनीय है।

इस टेक्निकल कॉर्नर का उद्घाटन महिंद्रा एंड महिंद्रा के जोनल हेड श्री नवीन शर्मा तथा ब्रजेश ऑटोमोबाइल महिंद्रा एंड महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रमेश चंद्र मिश्रा जी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया।

महिंद्रा के जोनल हेड श्री नवीन शर्मा ने बताया कि इस टेक्निकल महिंद्रा कॉर्नर का उद्देश्य है आधुनिक समय के आने वाले टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग। महिंद्रा कॉर्नर के ट्रेनर के द्वारा आईटीआई के छात्रों को मुफ्त ट्रेनिंग दी जाएगी और जो भी छात्र मेधावी होंगे उनके लिए देश भर के महिंद्रा डीलरशिप में नौकरी पाने का अवसर खुलेगा और प्राथमिकता मिलेगी तथा ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स महिंद्रा का पहला डीलरशिप है जहां यह पहल की गई है।

 इस कार्यक्रम के अवसर पर ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स के डीलर प्रिंसिपल श्री ब्रजेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि इस टेक्निकल कॉर्नर की मदद से पूर्णिया में रोजगार के अवसर खुलेंगे तथा महिंद्रा ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स के इस पहल के माध्यम से टेक्निकल क्षेत्रों को  ट्रेंड युवा भी मिलेंगे।

इस आयोजन पर विभिन्न गणमान्य व्यक्ति, क्लस्टर बिजनेस हेड मोहम्मद आसिफ इकबाल,सर्विस जनरल मैनेजर मोहम्मद असरफुल, सेल्स जनरल मैनेजर श्री राजीव ठाकुर, सेल्स मैनेजर श्री सत्यप्रकाश, सर्विस मैनेजर मोहम्मद मोसरफ हुसैन, सर्विस मैनेजर मनिता ठाकुर, एचआर श्री शशि रंजन तथा आईटीआई महाविद्यालय के प्राचार्य श्री संतोष कुमार उपस्थित थे।

इस मौके पर काफी तादाद में छात्र भी उपस्थित थे जिन्होंने इस पहल की बहुत सराहना की और कहा कि ब्रजेश ऑटोमोबाइल और महिंद्रा का इस तरह का यह पहला पहल है जिसमें हमारे बेहतर भविष्य के विषय में सोचा जा रहा है।

इसके साथ ही ब्रजेश ऑटोमोबाइल महिंद्रा शोरूम छात्रों के इस सुनहरे तथा उज्ज्वल भविष्य के निर्माण हेतु भारत में अपना योगदान देने वाला पहला डीलरशिप बन गया है।

  

Related Articles

Post a comment