पटना मध निषेध द्वारा बड़ी करवाई 2398 बोतल शराब बरामद।।




बिहार में ये कैसी शराबबंदी जहां अवैध शराब कारोबारियों ने फैला रखा है बड़ा नेटवर्क।बिहार में भले ही पूर्ण शराबबंदी कानून को प्रभावी रूप से लागू कराने में प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है वही अवैध शराब माफिया और कारोबारी अन्य राज्यों से अबैध शराब की खेप को राजधानी सहित जिला में तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं ताजा मामला पटना के पॉश इलाका गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एक्जीबिशन रोड स्थित सवेरा हॉस्पिटल के पास का है जहां मद्य निषेध उत्पाद विभाग की पटना टिम ने  बड़ी कार्रवाई की है।इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए मद्य निषेध उत्पाद विभाग सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि विभाग को राजधानी में तस्करी कर अवैध विदेशी शराब की खेप को लाने की सूचना मिली जिस दौरान सोनम कुमारी,ASI भरत झा,ASI अजीत कुमार,ASI अभिजीत कुमार,शशि ऋषि, सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में गठित टीम  द्वारा गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित एक्जीबिशन रोड स्थित सवेरा हॉस्पिटल के पास मिली सूचना पर छापेमारी की गई जहां से टीम ने 319,26 लीटर विदेशी शराब की खेप के साथ अवैध शराब तस्कर अमन कुमार और मो शमीम को गिरफ्तार किया है ।जब्त शराब की अनुमानित कीमत 2 से 3 लाख की आंकी गई है फिलहाल गिरफ्तार तस्करों से पुलिस की पुछताछ जारी है।।

  

Related Articles

Post a comment