

पटना मद्य निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई,भारी मात्रा में शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार !
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Feb-2025
- Views
शराबबंदी के बाद बिहार में लगातार शराब की अवैध खेप पर अंकुश लगाने के लिए मध् निषेध विभाग की ओर से लगातार छापेमारी की जारी है , जिसमें कई शराब माफियाओं को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । इसी कड़ी में पटना के न्यू डाक बांग्ला रोड एग्जीबिशन रोड के आर्य कुमार रोड से दो तस्करों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मध् निषेध विभाग के निरीक्षक अजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमें एएसआई सिंटू कुमार ,अजीत पटेल सिपाही शशि ऋषि, बलवीर और अभिजीत के सूझबूझ के द्वारा यह सफलता हाथ लगी और आर्य कुमार स्थित दो शराब तस्कर दीपक कुमार सालिमपुर अहरा और रवि कुमार कदम कुआँ पार्क रोड को लगभग 75 हजार के अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।उन्होंने बताया कि यह दोनों अपराधी पहले भी शराब तस्करी में जेल जा चुके हैं । इस पूरे मामले पर मध् निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने और क्या कुछ कहा देखिए हमारी पूरी रिपोर्ट !

Post a comment