तौकीर को जीताएं . सरकार बनी तो बनेंगे मंत्री . पप्प यादव . एनडीए ने गरीबों किसानो को धोखा दिया - मंत्री झारखंड
- by Raushan Pratyek Media
- 06-Nov-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी विधानसभा अन्तर्गत बिसनपुर पंचायत के बकिया रानीचक काली स्थान के बगल के मैदान में बुधवार को महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्यासी तौकीर आलम के पक्ष में विधानसभा चुनाव में हाथ छाप के ईवीएम बटन एक को दबाकर बिहार विधानसभा में भेजने का काम करे ताकि महागठबंधन की सरकार तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने के बाद गरीबों शोषितो , दलितो एवं किसानो पिछड़ो एवं अतिपिछड़ों का ख्याल एवं विकास करने वाली सरकार होगी . उक्त बातें पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कही . काढागोला घाट से भवानीपुर तक कटाव की समस्या को लोगों ने पुरजोर ढंग से रखा . लोगों ने कहा कि बोलते बोलते पाँच वर्ष बीत कोई सुनवाई नही हुई . सांसद ने आश्वस्त किया काम पूरा होगा . उन्होंने भारी मतों से कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की . झारखंड सरकार के मंत्री इरशाद अंसारी ने सभा को संबोधित कर कहा कि एनडीए की सरकार ने बीस वर्षों में बिहार में पलायन को बढ़ावा दिया इसका साथ पीएम मोदी दे रहे है . मोदी नीतीश की एनडीए सरकार ने बिहार में बदहाली लायी है . उद्योग धंधो का कहीं विकास नही हुआ है . जो उद्योग संचालित थे वह भी बंद कर दिया गया . जब लोगों को घर में रोजगार नही मिलेगा तो पलायन को मजबूर होंगे लोग . किसानों को केसीसी लोन देकर कई गुणा ज्यादा की नोटिस कर किसान की कमर तोड़ दी एनडीए सरकार ने . बदलाव का बयार है महागठबंधन की सरकार बनना तय है युवाओं में खासा नाराजगी है एनडी ए सरकार के विरुद्ध. कांग्रेस प्रत्याशी तौकीर आलम के पक्ष में राज्यसभा सांसद नासिर हुसैन , पूर्व मंत्री जनाब मंसूर आलम , गोपाल यादव , मनोज यादव , सुनील यादव , मो० जाबीर हुसैन , मो इस्लाम , अनील यादव , जागेश्वर मंडल , प्रीतेश कुमार निषाद , सुरेश सिंह निषाद , संजय यादव , नरेश यादव , मो सलीम सहित राजद , कांग्रेस , वीआईपी सहित महागठबंधन नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।।


Post a comment