

माणिक आलम को पुनः मिली छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी।
- by Raushan Pratyek Media
- 10-Jan-2025
- Views
छात्र जदयू बिहार प्रदेश की नई कमेटी छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष राधे श्याम ने जारी किया है जिसमें पूर्णियां से छात्र नेता माणिक आलम को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है माणिक आलम धमदाहा विधानसभा के रंगपुरा गांव के निवासी है।
माणिक आलम पूर्व में छात्र समागम में कॉलेज अध्यक्ष प्रखंड अध्यक्ष धमदाहा एवं छात्र जदयू के गठन के बाद जिला अध्यक्ष पूर्णियां एवं पूर्णियां विश्वविद्यालय का प्रथम अध्यक्ष रह चुके हैं।ये पूर्णियां सहित सीमांचल इलाकों में छात्र युवाओं के बीच लोकप्रिय हैं साथ ही अपने नेतृत्व में पूर्णियां सहित सीमांचल में छात्र जदयू को मजबूती प्रदान करते हुए एक मजबूत कुंबा खरा किए हैं माणिक आलम सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं और विश्वविद्यालय और कॉलेज कैंपस में छात्र छात्राओं के समस्याओं से हमेशा लड़ने का काम करते हैं।
माणिक आलम छात्र जदयू के पिछली कमेटी में भी छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके हैं अब दूसरी बार अपने मनोनयन पर जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा जी,प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा जी,माननीय मंत्री लेशी सिंह जी,पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा जी,छात्र जदयू के प्रभारी वीरेंद्र नारायण यादव जी छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष राधे श्याम जी सहित तमाम शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यप्त करते हुए कहा कि मुझे संगठन की जो भी जिम्मेदारी मिलती है उसे पूरी निष्ठा पूर्वक निर्वाहन कर संगठन में ज्यादा से ज्यादा छात्र छात्राओं को जोड़कर अपनी पार्टी जदयू को मजबूत करने का काम किया हूं आगे भी करता रहूंगा पुनः प्रदेश नेतृत्व ने मुझपर विश्वास जता कर प्रदेश कमेटी में उपाध्यक्ष पद की अहम जिम्मेदारी दी है इसका भी निर्वाहन निष्ठा और इमानदारी पूर्वक करते हुए अपने नेता बिहार के विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी द्वारा छात्र छात्राओं के लिए चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को छात्र छात्राओं तक पहुंचाने के लिए विश्वविद्यालय एवं कॉलेज कैंपस में हर संभव प्रयास करूंगा छात्र छात्राओं के समस्याओं को लेकर मैं लड़ता रहा हूं और लड़ता रहूंगा।
वहीं माणिक आलम को बधाई देने वाले में जदयू के वरिष्ठ नेता पूनम मुखिया जी,युवा जदयू जिला अध्यक्ष राजू मंडल,युवा नेता मो० सुल्तान,मो० कैफ़ी,सुशांत कुशवाहा,सुनील सिंह,सचिन मेहता,प्रशांत सिंह कुशवाहा,रमीज राजा,छात्र नेता निसार आलम,जुनैद हुसैन,आशीष आनंद,साकिब आलम,राजा मेहता,सोनू मेहता,पिंटू अहमद,सुभाष महतो,सौरव मेहता, साजिम आलम,मो० आफताब,मिथलेश राजा मो० जुबेर आदि शामिल हैं।
सभी ने बधाई देते हुए कहा है की एक संघर्षशील तेज तर्रार छात्र नेता और अपने जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाहन करने वाले माणिक आलम को प्रदेश उपाध्यक्ष का अहम जिम्मेदारी देने के लिए शीर्ष नेतृत्व का आभार।

Post a comment