मनसाही के जेई का हुआ तबदला।

कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट। 

कटिहार: जिले के मनसाही मनसाही के पावर सब स्टेशन के कन्य अभियंता के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर कार्यपालक सहायक मानव बल रीडर सबो ने संयुक्त रूप से कन्य  अभियंता विनोद कुमार सिंह को माला पहना कर व बुके देखकर सम्मानित किया वहीं नए कन्य विद्युत अभियंता कृष्ण कुमार यादव का स्वागत करते हुए बुके देखकर एवं माला पहना कर सम्मानित किया गय. मौके पर कन्य विद्युत अभियंता विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मेरा स्थानांतरण किशनगंज जिले के पावर सब स्टेशन ठाकुरगंज हुआ है सभी कर्मियों को धन्यवाद देता हूं कि सभी लोग मेरे साथ धैर्य पूर्वक साथ दिए एवं सभी तरह की परेशानियों को अपने बलबूते समाप्त कराया क्षेत्र में जब आंधी तूफान में बिजली कटती थी तो सभी मानव बल एवं कर्मी दिन-रात एक कर बिजली को बहाल कराने में लगे रहते थे. वहीं ठाकुरगंज किशनगंज से स्नांतर होकर मनसाही पावर सब स्टेशन में कन्य विद्युत अभियंता के पद पर योगदान किया गया. कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि मनसाही बाढ़ग्रस्त प्रवाहित इलाका है यहां पर बरसात के समय में बिजली के काटने की समस्या काफी रहती हैं लेकिन आगे से इस समस्या को जल्द से जल्द समाधान कराया जाएगा वहीं मनसाही पावर सब स्टेशन के अंदर बिजली यूजर उपभोक्ताओं को ससमय बिजली भुगतान करने की अपील की इस मौके पर कार्यपालन सहायक तपन कुमार यादव, सुपरवाइजर चंदन कुमार, मानव बल मुकेश कुमार राय, मोहम्मद सोनू,चंदन कुमार पासवान, चंद्रशेखर कुमार यादव, राजेश कुमार साह,शेख बिल, पंकज कुमार झा, चंदन कुमार, संतोष कुमा, विकास कुमार, राजू कुमार, मुकेश कुमार, रीडर एमडी शमशाद, पंकज कुमार, संजीव कुमार ,एम डी असर,चंदन भारती, अनिल एवं सैकड़ो की संख्या में विद्युत कर्मी उपस्थित रहे.

  

Related Articles

Post a comment