

नशीली प्रतिबंधित दवा का खेप सहित कई माफिया गिरफ्तार ।।
- by Raushan Pratyek Media
- 13-Oct-2023
- Views
बाइट पूर्वी सिटी एसपी संदीप सिंह
बिहार सहित राजधानी पटना में बढ़ते अपराध को लेकर पटना पुलिस काफी सजग नजर आ रही है और इसी कड़ी की बात करें तो विशेष अभियान चलाते हुए पूर्वी एसपी के नेतृत्व में चले इस अभियान में दर्जन भर से ज्यादा अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है 13 साल पांच थानों क्षेत्र में चली इस बड़ी कार्रवाई में विशेष अभियान के तहत नाबालिक सहित कुल 18 अपराध कमी हथियार के साथ गिरफ्तार हुए हैं वही पटना में प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के भारी खेप जिसकी बाजारों में कीमत लाखो में आंकी जा रही है , एनडीपीएस एक्ट के तहत लिजेसिल इंजेक्शन को पकड़ा गया है इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना पूर्वी एसपी संदीप सिंह ने बताया की पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में नशीले इंजेक्शन को युवाओं को बेचने की सूचना पर करवाई की जिस दौरान पीरबहोर,कदमकुआं,कंकड़बाग पत्रकार नगर,और बहादुरपुर इलाके से दुकानदारों और एक अपराधकर्मी सहित 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई है अजीत कारण रजनीश ,om prkash ,Abhishek ,amarjit ,sujit kumar ko गिरफ्तार किया गया है,8हजार 22 बुफरीन इंजेक्शन हॉस्पिटल में उपयोग किया जाने वाला दावा।।

Post a comment